गैर हॉट स्पॉट इलाकों में कुछ शर्तों के साथ आज से पूर्णबंदी में ढील

 दिल्ली-खबर वारियर– केंद्र सरकार  गाइडलाइन के अनुसार आज से कुछ सेवाओं में छूट देना शुरू कर दी है। अधिक संक्रमण वाले इलाकों में यह छूट लागू नहीं होगी। राष्ट्रव्यापी पूर्णबंदी तीन मई तक बढ़ाने की घोषणा के बाद नियमों का कड़ाई से पालन करने के लिए कई निर्देश जारी किए गए हैं। लेकिन, कम आय वाले लोगों और किसानों को ध्यान रखते हुए अधिक संक्रमण वाले क्षेत्रों को छोड़कर अन्य क्षेत्रों में आज से कुछ और सेवाओं के संचालन की अनुमति दी जाएगी।

खेती बाड़ी सहित सभी कृषि और बागबानी गतिविधियां कृषि उत्पाद की खरीद में लगी एजेंसियां, कृषि उपज समिति के कार्य और कृषि मशीनरी की दुकानों को इस दौरान पूरी तरह से काम करने की अनुमति होगी। दो चालकों और एक हेल्पर के साथ सभी ट्रकों और अन्य मालवाहक वाहनों के आवागमन की भी अनुमति होगी।

सभी वित्तीय संस्थाएं और स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं पूरी तरह काम करेंगी। बिजली, मैकेनिक, प्लंबर, मोटर मैकेनिक और बढई जैसे स्वरोजगार में लगे लोगों की सेवाओं को भी छूट दी गई है। ऐसे लोग कंटेनमेंट जोन से बाहर के सभी क्षेत्रों में अपनी सेवाएं उपलब्ध करा सकेंगे। केन्द्र सरकार उसके स्वायत्त और सहयोगी निकायों के सभी कार्यालय खुले रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.