दंतेवाड़ा(khabarwarrior)दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल थाना क्षेत्र अंतर्गत NMDC लिमिटेड के लगने वाले प्लांट SP3 एरिया में पहाड़ काटकर समतलीकरन के कार्य मे लगे मशीनों को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया है।
लगभग 25-30 की संख्या में आये नक्सलियों ने पहले सुपरवायजर की पिटाई की फिर दो हाइवा और एक पोकलेन मशीन में आग लगा दी।
पास के पुलिस चौकी को सूचना मिलते ही पुलिस ने पहुंच कर नक्सलियों को घेरने की कोशिश की लेकिन फायरिंग के दौरान अंधेरा का फायदा उठाकर नक्सली पहाड़ों के पीछे भाग खड़े हुए।
किरंदुल में NMDC Limited के अंतर्गत एक नया प्लांट SP3 लगाना है, जिसके लिए इस समय पहाड़ों को काटकर रास्ता बनाने का काम चल रहा है, और ये काम रत्ना कंपनी कर रही है।