एनएसएस छात्रों ने सेनीटाइजर व मास्क वितरण कर पुलिस जवानों का बढ़ाया हौसला

दुर्ग (khabarwarrior)राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्रों द्वारा लॉक डाउन के दौरान कोरोना महामारी के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ ही इसके रोकथाम के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसके तहत बीआईटी राष्ट्रीय सेवा योजना विंग द्वारा दुर्ग भिलाई के यातायात जवानों को मास्क व सेनीटाइजर का वितरण किया गया।
विंग की कार्यक्रम अधिकारी शबाना नाज़ के नेतृत्व में एनएसएस के छात्रों ने दुर्ग भिलाई के विभिन्न थानों में भी जाकर पुलिस जवानों को मास्क वह सैनिटाइजर दिया।एनएसएस के छात्रों द्वारा किए जा रहे इस कार्य की पुलिस जवानों व अधिकारियों ने सराहना की।
उल्लेखनीय है कि बीआईटी एनएसएस विंग द्वारा हर काम देश के नाम मुहिम के तहत स्टे होम, सोशल डिस्टेंसिंग, वर्क फ्रॉम होम, लॉक डाउन के नियम, अफवाह से बचने के उपाय इत्यादि विषयों पर जनता को सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार महत्वपूर्ण जानकारी देने के साथ ही उन्हें जागरुक करने का कार्य किया जा रहा है।