Uncategorized
केंद्र ने करों और शुल्क के रूप में राज्यों को जारी किए 92 हजार 77 करोड रुपए

रायपुर(khabarwarrior)केंद्र सरकार ने केंद्रीय करों और शुल्क के अंतरण के रूप में राज्यों को अप्रैल-मई 2020 के लिए 92 हजार 77 करोड रुपये की राशि जारी की है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने एक ट्वीट में कहा कि 2020-21 के बजट में प्राप्तियों के अनुमान के आधार पर यह राशि जारी की गई है। जारी की गई राशि वास्तविक कर-संग्रह के अनुसार समायोजित नहीं की गई है।
संकट की इस घडी में नकदी प्रवाह की समस्या का सामना कर रहे राज्यों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से यह राशि जारी की गई है।