शिवनाथ नदी में कार गिरने से महिला की मौत,रेस्क्यू के लिए पहुंची क्रेन भी पलटी,

दुर्ग(खबर वारियर) दुर्ग शिवनाथ नदी में कोटनी एनीकट पर एक कार अनियंत्रित होकर एनीकट से नीचे नदी में जा गिरी, इस दर्दनाक हादसा में एक महिला की मौत हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बोरई जिला दुर्ग निवासी जामवंती बाई साहू और उनका पुत्र वेद प्रकाश साहू दोनो एक कार से दुर्ग से अपने गांव बोरई जा रहेे थे। वे कोटनी के पास शिवनाथ नदी में बने एनीकट से गुजर रहे थे तभी कार अनियंत्रित होकर एनीकट से नीचे नदी में जा गिरी।नदी में पानी होने की वजह से कार डूबने लगी तभी स्थानीय लोगों की नजर पड़ी और वे बचाव के लिए नदी में कूद गए,लोगों की तत्परता से वेद प्रकाश साहू की जान तो बच गई लेकिन उसकी मां जामवंती बाई की जान नहीं बचााई जा सकी,और डूबने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना स्थल पर कार को निकालने पहुंची क्रेन (hydra) भी रेस्क्यू करते समय नदी में पलट गई जिसे बाद में पुलिस कर्मियों ने अन्य क्रेन के माध्यम से बाहर निकाला।