छत्तीसगढ़ में एक ही दिन में बढ़े 129 नए कोरोना के मामले

रायपुर(khabarwarrior) छत्तीसगढ़ में शुक्रवार का दिन कोरोना कबलिहाज से बड़ा विस्फोटक शुक्रवार निकला। प्रदेश में एक ही दिन में रिकॉर्ड 129 केस सामने आए है। इन आंकड़ों के साथ ही अब प्रदेश की राजधानी में भी लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है।और इसी के सांथ राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 661 हो गयी है।
आज अभी 22 नए कोरोना पाज़िटिव मरीज़ों की पहचान की गई (जिला सरगुजा व रायगढ़ से 5-5, जांजगीर से 8 व जशपुर से 4)।राज्य में एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 661 हो गई है। #ChhattisgarhFightsCorona @TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks
— Health Department CG (@HealthCgGov) June 5, 2020
अभी अभी 17 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की पहचान की गई।दुर्ग से 5, बालोद व राजनांदगांव से 4-4, कवर्धा से 2, बलौदाबाजार व रायपुर से 1-1,आज कुल पॉजिटिव मरीज़ 105 है व 31 मरीज़ स्वस्थ हो कर डिस्चार्ज हुए। #ChhattisgarhFightsCorona @TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/90Khdp25Y4
— Health Department CG (@HealthCgGov) June 5, 2020
आज कुल 90 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की पहचान की गई।कुल एक्टिव मरीज़ों की संख्या 630 है। #ChhattisgarhFightsCorona @TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/dPksIvnrBL
— Health Department CG (@HealthCgGov) June 5, 2020