छत्तीसगढ़ में एक ही दिन में बढ़े 129 नए कोरोना के मामले

रायपुर(khabarwarrior) छत्तीसगढ़ में शुक्रवार का दिन कोरोना कबलिहाज से बड़ा विस्फोटक शुक्रवार निकला। प्रदेश में एक ही दिन में रिकॉर्ड 129 केस सामने आए है। इन आंकड़ों के साथ ही अब प्रदेश की राजधानी में भी लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है।और इसी के सांथ राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 661 हो गयी है।