छत्तीसगढ़

कबीर शाश्वत शांति एवं मानवीय एकता के मसीहा – संत रविकर साहेब

धमतरी(खबर वारियर)संत कबीर संस्थान धमतरी में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए स्वच्छता को प्राथमिकता देते हुए 1 दिन पूर्व ही आसपास की सफाई करवाया गया था। संस्थान के कार्यकर्ता सदस्यगण ही उपस्थित होकर संत श्री के मार्गदर्शन में कार्यक्रम आरंभ दीप प्रज्वलन कर किया गया, तत्पश्चात कबीर ध्वजारोहण किया गया फिर कबीर जीवन दर्शन व्यक्तित्व एवं कृतित्व विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ और एक संतों द्वारा भजन एवं उद्बोधन विचार दिया गया।

संत श्री शोधकर साहिब जी ने भजन गायन किया नाम गुरु का जप ले बंदे नहीं पीछे पछतायेगा तत्पश्चात संस्थान के संरक्षक संत श्री ध्रुव साहिब जी ने कबीर के जीवन पर प्रकाश डाला और कहा मानव जीवन को व्यर्थ में ना गवाएं अपने जीवन को समझें सदगुरु कबीर ने जीने का सहज और सरल मार्ग बताया है संत श्री रवि कर साहिब जी ने अध्यक्षीय उद्बोधन विचार रखा और कहा-

कबीर कमाई आपनी कभी न निष्फल जाए
बोया पेड़ बबूल का आम कहां से खाए,

मन और आत्म शुद्धि उनकी प्राथमिकता थी
कबीर मन निर्मल भया जैसे गंगा नीर
पीछे-पीछे हरि फिरे कहत कबीर कबीर
-माला फेरत जुग गया फिरा न मन का फेर
कर का मनका डार के मन का मनका फेर l
कबीर लोगों को सत्य का राह दिखाते थे उन्होंने कहा सत्य को बाहर मत ढूंढो,शांति को बाहर मत ढूंढो, बल्कि खुद में खुदा का वास है
मन की तरंग मार लो बस हो गया भजन
आदत बुरी सुधार लो बस हो गया भजन
मोको कहां ढूंढे बंदे मैं तो तेरे पास में…
यह प्रसिद्ध पद विश्व विख्यात हैl

धर्म पर आंदोलन किया
कबीर का मूल मंत्र
जीव दया और आतम पूजा
कहे कबीर धर्म नहीं दूजा ,

कुछ स्वार्थी तत्व पंडित पुरोहित मुल्ला मौलवी समाज को भ्रम में डालते रहे उसका खूब विरोध किया

पत्थर पूजे हरि मिले तो मैं पूजू पहाड़
ताकि से चाकी भली पीस खाए संसार

काकर पाथर जोड़ के मस्जिद लिए बनाएं का चढ़ी मूला बांग दे क्या बहरा हुआ खुदाय
उन्होंने धार्मिक कट्टरता का विरोध कर धर्म के नाम पर हिंसा खून खराबा बली आदि का खूब विरोध किया और प्रेम का संदेश दिया


— मंदिर तोड़ो मस्जिद तोड़ो कोई नहीं मुजाका है
पर किसी का दिल मत तोड़ो या घर खास खुदा का है l

कार्यक्रम के अंत में गुरु पूजा आरती कार्यक्रम संपन्न हुआ और सदगुरु कबीर साहेब की याद में साथ ही विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण किया गया साथ ही साथ नशा निषेध नेत्रदान देहदान रक्तदान हेतु संकल्प लिए कार्यक्रम में संस्थान सचिव हंसराज साहू कोषाध्यक्ष रेमन दास साहू सह सचिव रेवाराम निषाद सक्रिय सदस्य धर्मदास साहू परशुराम जी संतराम जी भागेश हिरवानी त्रिलोचन दास सत्य प्रकाश पंचांगम संतलाल साहू ओमप्रकाश शांडिल्य तेजराम भुनेश्वर श्रीमती गुनेश्वरी साहू नेहा निषाद निर्मल साहू अशोक साहू के साथ संस्थान के सदस्य प्रेमी जन उपस्थित रहे एवं संकल्पना में सहभागिता बने….

Related Articles

Back to top button