छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच ने मुख्यमंत्री के नाम दुर्ग कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

दुर्ग(खबर वारियर)कोरोना वायरस के संक्रमण और लाकडाऊन के कारण अन्य राज्य में काम करने वाले और वापस लौटे 3 लाख से अधिक मजदूरों के रोजगार, पुर्नवास और व्यवस्थापन के लिये छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच ने आज दुर्ग के कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि
राज्य में रिक्त हुए स्थानों पर वापस लौटे मजदूरों को नियोजित किया जाये।
जब तक वापस लौटे मजदूर नियोजित न हो जायें अपने राज्यों में वापस लौटे मजदूरों को वापस बुलाने पर रोक लगाया जाये।
वापस लौटे छत्तीसगढ़ी मजदूरों के स्वरोजगार के लिये नगरीय निकायों में वेंडिंग जोन बनाकर वेंडिंग लाईसेंस और आर्थिक मदद दिया जाये।
मंच के प्रतिनिधमंडल में राष्ट्रीय अध्यक्ष एज. राजकुमार गुप्त, प्रदेश महासचिव पूरनलाल साहू, युवा स्वाभिमान मंच के प्रदेश संयोजक रऊफ खान, प्रदेश उपाध्यक्ष रूपनारायण साहू, जिला उपाध्यक्ष भीमा साहू, सुधेंदु, रवि ठाकुर, शुभम रंगारी, मुश्ताक अली हाशमी आदि शामिल थे।