पंडरिया नगर पंचायत में सर्वदलीय शांति सभा आयोजित कर स्व.अजीत जोगी को दी श्रधांजलि, याद में कर्मचारियों को बांटा गया कोरोना संक्रमण बचाव किट व सुरक्षा समाग्री

पंडरिया(खबर वारियर) नगरपंचायत पंडरिया परिवार द्वारा छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री स्वर्गीय अजीत प्रमोद जोगी को श्रधांजलि देते हुए चित्र पर पुष्प माला भेट कर अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित की एवं ईस्वर से उनकी पवित्र आत्मा के शांति के लिए शोक सभा आयोजित की गई।
उनकी याद में नगर पंचायत के स्वच्छता दीदियों, कमांडो भाइयो एवं सफ़ाई कर्मचारियों को अध्यक्ष निधि एवं पार्षद निधि से मंगवाई गई सुरक्षा सामग्रियों को वितरण किया गया ताकि इस संक्रमण काल मे सभी कर्मचारी सुरक्षित रहे।
सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करते हुए किये गए इस शांति श्रधांजलि सभा मे उपस्थित मुख्य नगर पंचायत अधिकारी पंडरिया सी.एम.ओ. बेनर्जी ने स्व.अजीत जोगी को याद करते हुए उनके द्वारा पंडरिया नगर के लिए किए गए जन हित के कार्यो को सबके सामने रखा जिसमे उनके द्वारा बताया गया कि नगरपंचायत की वर्तमान बिल्डिंग उनके द्वारा निर्मित की गई थी, उनके द्वारा नगर के लिए पहला व वर्तमान में सबसे बड़ा एक मात्र सामुदायिक भवन जिसे हम निरन्तर उपयोग कर रहे है वो उन्होंने ही प्रदान किया था,नगर में विधुतीकरण, जूनो लाईट, जल आवर्धन नीति न जाने कई बड़ी छोटी जन हित कार्य किया गया जो सदा उनकी यादों के साथ जन्मनुष मे सदा स्मर्णीय रहेगा।
इसी कड़ी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इंटक प्रदेश अध्यक्ष संजू तिवारी ने उन्हें याद करते हुए जिले का प्रथम शक्कर कारखाना बनाये जाने सहित जिले के गठन में योगदान को याद किया वही जनता कांग्रेस छतीसगढ़ (जे) के जिलाध्यक्ष आनंद सिंह ने दो शब्दो में कहा कि इनके जैसा सख्शियत न भूतों न भविष्यति,
मेरे पास सब्द ही नही, उनकी उप्लब्धधियो का ना ही लिस्ट, उनके जैसा दो प्रतिशत भी इच्छा शक्ति व आत्मनिर्भरता हमे मिले तो हमारा जीवन सार्थक हो जाएगा, इसी दौरान उपस्थित भाजपा के युवा पार्षद अनुराग सिंह के द्वारा कहा गया कि वे अद्वितीय इंसान थे इतने बड़े बड़े पदों में रहने के बावजूद उनकी छत्तीसगढ़िया भाषा, लोगो से प्रेम बहुत उच्च स्तर की थी वे सदा हम सभी के विचारों में जीवित रहेंगे।
शांति व श्रधांजलि सभा के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष राजिन सुजीत गायकवार्ड एवं नगरपंचायत मुख्य अधिकारी बेनर्जी के अलावा सभापति स्यामू धुलिया,संकर राव, राजकुमार, चन्दन मानिकपुरी के साथ वरिष्ठ कांग्रेसी प्रदेश इंटक अध्यक्ष संजू तिवारी, भाजपा से युवा पार्षद अनुराग ठाकुर, पार्षद लाला यादव, जनता कोंग्रेस जिलाध्यक्ष आनंद सिंह युवा मोर्चा भाजपा से रवीश सिंह, अध्यक्ष प्रतिनिधि सिव गायकवार्ड,(निर्दलीय) पार्षद झुलबाई साहू, संदीप साहू नगरपंचायत पंडरिया के सभी कर्मचारी अधिकारियों की उपस्थिति रही।