वार्षिक वेतन वृद्द्धि को लेकर फेडरेशन ने रखा अपना पक्ष, कहा विलंबन आदेश लिया जाए वापस

रायपुर(khabarwarrior)छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन का प्रतिनिधिमण्डल संयोजक कमल वर्मा के अगुवाई में अपर मुख्य सचिव वित्त अमिताभ जैन से मिलकर वार्षिक
वेतन वृध्दि स्वीकृत करने का पक्ष रखा है ।प्रतिनिधिमण्डल से बजट व्यय में कटौती संबंधी अन्य उपायों पर विस्तृत चर्चा हुुुई।
प्रतिनिधिमण्डल ने 4 जून को मुख्यमंत्री से मुलाकात में हुई चर्चा के दौरान उनके सकारात्मक आश्वासन पर 30 जून तक फेडरेशन द्वारा विरोध-आंदोलन को स्थगित रखे जाने के निर्णय से,ए सी एस वित्त जैन को अवगत कराया है।साथ ही,वार्षिक वेतन वृध्दि को 31 मार्च 21 तक विलंबित रखे जाने के फलस्वरूप सरकार के विरुद्ध उत्पन्न हो रहे आक्रोश से अवगत कराया है।
फेडरेशन ने चर्चा में स्पष्ट किया कि,वार्षिक वेतन वृध्दि विलंबित करना,सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के तहत एक प्रकार से असंचयी प्रभाव से रोकने के समान है। जिससे सरकार के विरुद्ध नकारात्मक माहौल बन रहा है।अतः 27 मई 20 को जारी आदेश,वापस लिया जाना चाहिये।
प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए ए सी एस वित्त ने कोरोना ड्यूटी के दौरान संक्रमण से मृत्यु होने पर 50 लाख अनुग्रह राशि स्वीकृत करने के सुझाव पर सकारात्मक आश्वासन दिया है।
प्रतिनिधिमण्डल ने सामान्य प्रशासन सचिव डी डी सिंह से भी मिलकर मान्यता देने संबधी आदेश जारी करने संबंधी पक्ष रखा है।उन्हें अवगत कराया गया कि,पंजीयक फर्म्स एवं संस्थायें द्वारा संगठनों के प्रबंधकारिणी की प्रमाणित सूची,संगठनों के द्वारा प्रस्तुत समस्त अभिलेखों के परीक्षण के बाद ही जारी किया जाता है।
संगठनों के पंजीकृत नियमावली के अनुसार कार्यकाल सामान्यतः 3 वर्ष का होता है लेकिन, सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा मान्यता आदेश जारी होने की प्रक्रिया में,अधिकतम 6 माह या उससे कम अवधि के लिए मिलता है।जिसे प्रबंधकारिणी के वास्तविक कार्यकाल अवधि अनुसार जारी किया जाना चाहिए।
जी ए डी सचिव डी डी सिंह ने फेडरेशन के पक्ष को स्वीकार करते हुए तत्काल कार्यवाही का निर्देश दिया है।पश्चात प्रतिनिधिमंडल ने वन विभाग के प्रमुख सचिव मनोज कुमार पिंगुआ से मिलकर पदोन्नति प्रकरण पर चर्चा किया। उन्होंने प्रतिनिधियों के पक्ष को सुनकर कार्यवाही का निर्देश अपने मातहत अधिकारी को दिया है।
प्रतिनिधिमण्डल में फेडरेशन के सचिव राजेश चटर्जी, कोषाध्यक्ष सतीश मिश्रा, प्रांताध्यक्ष आर के रिछारिया,बी पी शर्मा,महामंत्री पी के नामदेव,देवलाल भारती,अमोद श्रीवास्तव सम्मिलित थे।