छत्तीसगढ़
पूर्व सैनिकों ने दी गलवान के शहीदों को श्रद्धांजलि, कहा देश की रक्षा के लिए अपनी सेवा देने को हैं तैयार
दुर्ग(khabarwarrior)भारत चीन सीमा पर शहीद हुए जवानों को पूर्व सैनिक संघ छत्तीसगढ़ के जवानों ने भी अपनी श्रद्धांजलि दी है। श्रद्धांजलि देने वालों में आर्मी, एयर विंग व नेवी के जवान बड़ी संख्या में शामिल हुए।
भिलाई के सिविक सेन्टर में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान इन जवानों ने शहीद जवानों के सम्मान में 2 मिनट का मौन रखा और कैंडल रैली भी निकाली। देशभक्ति के नारों के साथ निकाली गई इस रैली में शामिल जवानों ने सिविक सेंटर परिसर का भ्रमण किया।
इस दौरान इन सैनिकों ने चीन के प्रति आक्रोश जताते हुए कहा कि जरूरत पड़ने पर वह भी अपने देश की रक्षा के लिए सीमा पर जाने को तैयार हैं। उन्होंने इस दौरान चीनी सामानों के बहिष्कार की भी लोगों से अपील की ।