छत्तीसगढ़

स्वच्छता अभियान टीम युवा प्रकोष्ठ द्वारा पहले सफाई फिर किया गया योगासन

मो.फ़ारूक़ की रिपोर्ट🖍️🖍️

भिलाई नगर(kabarwarrior)स्वच्छता अभियान टीम युवा प्रकोष्ठ द्वारा निरंतर जारी 111 सप्ताह स्वच्छता अभियान का में नित नए कर्मों के साथ कार्य को संपादित किया जा रहा है ।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, पितृ दिवस, संगीत दिवस ,और सूर्य ग्रहण को ध्यान में रखते हुए पंथी चौक रूआंबांधा जहां पर विभिन्न मुद्राओं में पंथी नृत्य की मूर्तियां स्थापित की गई है उसकी साफ सफाई करते हुए योगा दिवस के अवसर पर प्राणायाम, ताड़ासन,मत्सय आसन, भुजंगासन, वज्रासन,हस्तोतान आसन,कटि चक्रासन, वृक्षासन, सिद्धांसन, अर्द्धचकरासन, अनुलोम विलोम, भ्रामरी, प्रणव प्राणायाम योगासन आदि करके अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लोगों को संदेश देने का प्रयास किया गया कि योग करे निरोग रहे स्वस्थ रहें और स्वच्छता बनाए रखें ।

इसमें टीम के प्रमुख प्रेमचंद साहू, हर्ष देव साहू, हीराशंकर साहू, राजू यूके, अश्वनी साहू एवं छत्रपाल साहू ने अपना उद्बोधन संप्रेषित किया ।

Related Articles

Back to top button