छत्तीसगढ़

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने सपत्निक किया योग

दुर्ग(खबर वारियर))अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर गृहमन्त्री ताम्रध्वज साहू नें अपनी धर्मपत्नी कमला साहू के साथ योग किया।  साहू ने कहा, आज योग दिवस है, मैं सभी से प्रार्थना करता हूं कि वे योग को अपने जीवन में उतारें ,आज की हमारी जीवन शैली है, उसके कारण विभिन्न प्रकार के दुख और तकलीफों का सामना करना पड़ता है चाहे मानसिक हो या शारिरिक,इन सब से निजात के लिए औषधि का काम करता है योग ,योग से मानसिक शांति भी मिलती है ,हमारे वेद शास्त्र और ग्रंथों में योग की महत्ता बताई गई है

आज योग दिवस पर मैं सभी से अपील करता हूँ कि सभी योग को अपने जीवन मे उतारे ,इस योग को भारत देश ने पूरे विश्व को दिया है और इसी  कारण भारत विश्व गुरु भी बना है।

Related Articles

Back to top button