सीएम.हाउस के सामने युवक के आत्मदाह की कोशिश हृदयविदारक : भाजपा

रायपुर(khabarwarrior)प्रदेश भाजपाध्यक्ष विष्णुदेव साय ने सीएम हाउस के सामने धमतरी निवासी बेरोज़गार युवक हरदेव सिन्हा द्वारा आत्मदाह के कोशिश की घटना को हृदयविदारक कहा है। साय ने इस घटना पर गम्भीर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने शासन से मांग की है कि युवक को बेहतर से बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराया जाय।
प्रदेशाध्यक्ष साय ने कहा कि जब सत्ताधारी कांग्रेस अपने अध्यक्ष के कार्यकाल का एक वर्ष पूरे होने का जश्न मना रही थी, उसी समय सीएम हाउस के ही बाहर ऐसी घटना होना कांग्रेस और उसकी सरकार की पोल खोलता है।
साय ने कहा कि दस लाख युवाओं को नौकरी और बेरोज़गार युवाओं को बेरोज़गारी भत्ता देने का प्रपंच रच कर सत्ता में आयी सरकार ने किस तरह युवाओं को ठगा है, उनकी भावनाओं से खिलवाड़ किया है, यह दुखद घटना उसी का प्रकटीकरण है। साय ने युवक के सुरक्षित रहने और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
धमतरी निवासी हरदेव नामक युवक अपनी समस्या लेकर मुख्यमंत्री से मिलना चाहता था । लेकिन मुख्यमंत्री से मुलाकात नहीं हो पाने से क्षुब्ध युवक ने सीएम हाउस के सामने आत्मदाह का प्रयास किया था।
झुलसे युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उपचार जारी है।तथा उसे खतरे से बाहर बताया जा रहा है।