छत्तीसगढ़

वार्षिक वेतन वृद्धि जारी करने को लेकर छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के नेतृत्व में अपर मुख्य सचिव वित्त से हुई चर्चा

नवा रायपुर(खबर वारियर)आज दिनांक 1 जुलाई को महानदी भवन मंत्रालय में मुख्यमंत्री के निर्देश पर अपर मुख्य सचिव वित्त अमिताभ जैन से  कमल वर्मा संयोजक छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के नेतृत्व में वार्षिक वेतन वृद्धि जारी करने के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई । प्रदेश के विभिन्न कर्मचारी संघों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रदेश की वर्तमान स्थिति पर कोरोना संकट के समाधान के लिए कर्मचारियों अधिकारीयों के द्वारा अपने स्वेच्छा से प्रत्येक माह में एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री सहायता राहत कोष में देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

लगातार इस संकट की स्थिति में कर्मचारियों अधिकारीयों द्वारा  मजदूरों को मदद, कोरंटाईन सेंटर की देख रेख स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों डाक्टर नर्सिंगस्टाफ सहित कर्मचारियों की सेवा की सराहना सहित आभार प्रकट किया गया ।

एसीएस  ने कहा कि मामला अति संवेदनशील है, आप लोगों की भावना से  मुख्यमंत्री को शीघ्र अवगत कराएंगे। इस संबंध में अंतिम निर्णय माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा लिया जायेगा।

कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने कहां कि वार्षिक वेतन वृद्धि रोका जाना दंडात्मक श्रेणी में आता है ,इसलिए इसे तत्काल बहाली के आदेश जारी किया जाए।इस पर एसीएस  ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि आज ही इस विषय में मुख्यमंत्री  से सकारात्मक चर्चा कर फेडरेशन को अवगत कराया जायेगा।

फेडरेशन के सचिव  राजेश चटर्जी के द्वारा अमिताभ जैन अपर मुख्य सचिव वित्त को कहा कि आदेश से सरकार पर 9 माह बाद लगभग 600 करोड़ का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।आदेश के कारण कर्मचारी जगत में शासन के विरुद्ध आक्रोश है।

प्रतिनिधित्व मंडल में कमल वर्मा संयोजक  छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन,
राजेश चटर्जी सचिव ,सतीश कुमार मिश्रा  प्रांताध्यक्ष वन कर्मचारी संघ ,राजीव रिछारिया प्रांताध्यक्ष डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन,
बी पी शर्मा प्रांताध्यक्ष छत्तीसगढ़ कर्मचारी कांग्रेस ,
राकेश शर्मा प्रांताध्यक्ष व्याख्याता संघ, दिलीप झा प्रांताध्यक्ष नियमित व्याख्याता संघ ,
पंकज पांडे प्रांताध्यक्ष स्वास्थ्य एवं बहुउद्देशीय कर्मचारी संघ ,संजय सिंह कार्यकारी प्रांताध्यक्ष छत्तीसगढ़ लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ ,
यशवंत सिंह वर्मा, प्रांतीय महामंत्री छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ, अजय तिवारी, उप प्रांताध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ, अनिल सिन्हा प्रांताध्यक्ष छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग अधिकारी कर्मचारी संघ ,देवलाल भारती मंत्रालय कर्मचारी संघ ,अमोद श्रीवास्तव कारकारी अध्यक्ष शासकीय संयुक्त कर्मचारी संघ, सत्येंद्र देवांगन प्रांतीय महामंत्री अपाक्स श्रीमती रंजना ठाकुर प्रांताध्यक्ष महिला बाल विकास संघ ,
अश्विनी चेलक महामंत्री राज्य कर्मचारी संघ ,
पी के नामदेव महामंत्री ,दीपक श्रीवास महामंत्री ,

इसके सांथ ही रमेश कुमार सिंह कार्यकारी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ कर्मचारी कांग्रेस ,सतीश बयौहर महामंत्री शिक्षक फेडरेशन, उपेन्द्र प्रताप सिंह उपाध्यक्ष चंन्दशेखर नेताम उपाध्यक्ष ,पी एल साहू जिलाध्यक्ष अपाक्स,
सी एल चंदवंशी जिलाध्यक्ष अजाक्स ,यमुनेश पांडे प्रवक्ता महिला बाल विकास ,ललित बघेल प्रवक्ता अपाक्स ,बी एन विश्वकर्मा सुशांत पनका,
जमील अहमद राजेश जैन के पी नेताम नंदिनी टंडन भूपेंद्र केंवट गोपेश्वर वर्मा संतोष निषाद
आदि संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

Related Articles

Back to top button