देश-विदेशसेहत

ऐसा राज्य जहां कोरोना वायरस नियंत्रण के दिशा-निर्देश अगले वर्ष जुलाई तक बढ़ा, राजधानी में एक सप्‍ताह के लिए आज से ट्रिपल लॉकडाउन भी शुरू

तिरूअनंपुरम केरल (khabarwarrior) केरल की राजधानी तिरूअनंपुरम में एक सप्‍ताह के लिए आज से ट्रिपल लॉकडाउन शुरू। राज्‍य में कल सामने आये कोविड-19 के 38 नये मामलों में से 22 के तिरुअनंतपुरम में स्‍थानीय तौर पर संक्रमित होने को देखते हुए यह घोषणा की गयी है। राज्‍य में, खास तौर पर राजधानी में, हाल में संक्रमण के अज्ञात स्रोतों से महामारी का फैलाव हुआ है।

तिरुअनंतपुरम में शहर में प्रवेश और निकासी वाली एक सड़क को छोड़कर बाकी सभी को बंद रखा जा रहा है। सिर्फ किराने की दुकानें, बैंकों, दवा की दूकानों, अस्‍पतालों और आवश्‍यक सेवाओं को लॉकडाउन से छूट दी गयी है। राज्‍य सचिवालय को भी बंद कर दिया गया है। शहर में सार्वजनिक परिवहन सेवाएं भी बन्द रहेंगी।

केरल में कोरोना वायरस नियंत्रण के दिशा-निर्देशों को अगले वर्ष जुलाई तक बढ़ाया गया,

केरल सरकार ने राज्य महामारी रोग अध्यादेश में संशोधन करते हुए कोविड नियंत्रण नियमों को अगले वर्ष जुलाई तक बढ़ा दिया है। लोगों को जुलाई 2021 तक मास्क पहनना होगा, सुरक्षित दूरी बनाये रखनी होगी और बड़ी भीड़ एकत्रित करने से बचना होगा। जिला कलेक्टरों को निर्देश दिये गए हैं कि वह नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करें।

Related Articles

Back to top button