राजधानी

छतीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी,राजधानी रायपुर के महापौर एजाज़ ढेबर के परिवार भी आए चपेट में, की ये अपील

रायपुर(khabarwarrior)छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर लगातार बढ़ते ही जा रहा है।प्रदेश में गुरुवार को कुल 146 नए कोरोना  संक्रमित मरीजों की पहचान की गई है। जिसमें से सबसे अधिक 56 संक्रमित मरीज रायपुर में मिले हैं।राजधानी रायपुर में  यह विस्फोटक रूप ले लिया है, और इसके चपेट में महापौर का परिवार भी आग गया है। महापौर के परिवार के तीन सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है,इनकी जानकारी उन्होंने खुद एक अपील के सांथ मीडिया से साझा किया है।

महापौर की जनता से अपील…..

मेरे प्यारे शहर वासियों,

मेरे बड़े भाई पिछले दिनों बैंगलोर से लौटे हैं और तब से होम क्वारेंटाइन में हैं, मैं खुद भी उनसे नहीं मिल पाया हूं।

छत्तीसगढ़ आते ही उन्होंने सरकार के नियमों के अनुसार कोरोना जांच कराई जिसकी आज रिपोर्ट आइ है, रिपोर्ट में मेरे बड़े भाई, मां और भाभी की रिपोर्ट पॉजिटिव आइ है…

सभी को नियमतः क्वारेंटाइन किया गया है और उनका इलाज चल रहा है।
मैं शहर वासियों से अनुरोध करता हूं कि कृपया सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा जारी नियमों का पालन करते रहें और संक्रमितों के जल्द स्वास्थ्यलाभ की प्रार्थना करें।

एजाज़ ढेबर,

Related Articles

Back to top button