भुवनेश्वर बघेल बने छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष

रायपुर(खबर वारियर) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने  छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की नियुक्ति की है।

डोंगरगढ़ के विधायक भुवनेश्वर बघेल को छत्ततीसगढ़ नुसूचित जाति विकास प्राधिकरण का अध्यक्ष बनाया गया है। इस प्राधिकरण के लिए दो उपाध्यक्ष की नियुक्ति की गई है। सरायपाली के विधायक किस्मत लाल नंद तथा सारंगढ़ की विधायक उत्तरी जांगड़े को अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है।

विधायक बघेल की नियुक्ति से क्षेत्र की जनता में हर्ष व्याप्त है,और लोगों की बधाई का सिलसिला जारी है। वहीं भुवनेश्वर बघेल ने अपनी नियुक्ति के लिए मुख्यमंत्री, सहित सत्ता व संगठन के वरिष्ठों के सांथ-सांथ क्षेत्र की जनता को धन्यवाद करते हुए आभार जताया है।