
रायपुर(खबर वारियर)छत्तीसगढ़ की राजनीति में इन दिनों ट्वीटर वार छिड़ा हुआ है।राज्य शासन की रीति,नीति व योजनाओं- घोषणाओं को लेकर विपक्ष आक्रामक मूड में हैं तो वहीं सत्ता पक्ष तथा सत्ताधारी दल व संगठन के लोग भी बखूबी जवाबी हमला कर रहे हैं।
ऐसे ही एक ताजा ट्वीट आया है केंद्र सरकार द्वारा राज्य को मदद करने को लेकर जिसे भाजपा के पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर के ट्वीट किया है, जिसमे उन्होंने केंद्र सरकार की कोरोना मदद को लेकर छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री/प्रवक्ता या कोई भी विशेषज्ञ को स्वततंत्र रूप से बहस के लिए आमंत्रण दिया है।
इस ट्वीट के बाद कांग्रेस भी भला कहाँ पीछे रहने वाली है, अजय चंद्राकर के आमंत्रण को चुनौती के रूप में स्वीकार करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता आरपी सिंह ने रीट्वीट कर मंच ,जगह,समय और तारीख तय करने का आफर अजय चंद्राकर को ही देकर गेंद उन्हीं के पाले में डाल दिया है।
केंद्र शासन संघीय व्यवस्था में राज्य को मदद करता है, विपरीत परिस्थितियों में अतिरिक्त मदद भी दी जाती है, केंद्र सरकार की कोरोना (विपरीत परिस्थिति) मदद को लेकर छ.ग. शासन के माननीय मंत्री/प्रवक्ता या कोई भी विशेषज्ञ जब चाहे स्वतंत्र रूप से बहस कर सकते हैं…
"खुला आमंत्रण"— Ajay Chandrakar (@Chandrakar_Ajay) July 19, 2020
चुनौती स्वीकार है मंच, जगह, समय और तारीख तय कर लीजिए। सावरकर तो नहीं बनेंगे ना ? https://t.co/BHjCMsIHgF
— R. P. Singh (@rpsinghraipur) July 19, 2020
अब यह दिलचस्प होगा कि अजय चंद्राकर द्वारा दी गई कि चुनौती व आमंत्रण को कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह के स्वीकारने के बाद ये बहस कब और कहां किस रूप में आयोजित व संभव हो पाएगी।