छत्तीसगढ़

जंगल से भटका तेंदुआ गाँव में पहुंचा, मचा हड़कम्प

पी.रजक की रिपोर्ट,

राजनांदगांव(खबर वारियर)छत्तीसगढ़ के राजनादगांव जिले के साल्हेवरा जंगल क्षेत्र से भटक हुआ तेंदुआ नजदीक के गांव रामपुर में पहुंच गया है। गांव में पहुंचने की खबर लगते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गयी है तथा लोग दहशत में आ गये हैं।

उधर तेंदुआ भी लोगों की हलचल को भांपकर गांव के पीपल के पेड़ में चढ़ गया है। इधर डारे सहमे गांव वालों ने नजदीकी  पुलिस व वन विभाग को गांव में तेंदुआ के पहुंचने की खबर दी तो आनन फानन में पुलिस तथा वन विभाग अपने दस्ते के सांथ मोके पर पहुंच कर लोगों को ढाढस बंधाते हुए अपने आपरेशन में जुट गई है।

खबर लिखे जाने तक वन विभाग अमला तेंदुआ को पकड़ने में जुटा हुआ है।

Related Articles

Back to top button