कोविड-19 की रोकथाम हेतु 25 नवम्बर से 23 जनवरी तक ऑनलाइन प्रशिक्षण
अधिकारी एवं कर्मचारियों का ’’यथोचित व्यवहार’’ विषय पर ऑनलाइन प्रशिक्षण
रायपुर(ख़बर वारियर)- कोविड-19 की रोकथाम हेतु ’’यथोचित व्यवहार’’ विषय पर ऑनलाइन प्रशिक्षण प्रशासन अकादमी निमोरा रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा किया जायेगा। जिला स्तर पर उक्त प्रशिक्षण हेतु लोकनाथ साहू, उप संचालक पंचायत, मोबाइल नम्बर 9425518911 को नोडल अधिकारी तथा आशीष सिंह, सहायक संचालक पंचायत, मोबाइल 8770528736 और प्रेम धृतलहरे, संकाय सदस्य 9926533361 को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
ऑनलाइन प्रशिक्षण के तहत पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों का 25 नवम्बर से 9 दिसम्बर तक, राजस्व विभाग का 10 से 11 दिसम्बर, श्रम समाज कल्याण खेल एवं युवा कल्याण विभाग का 14 दिसम्बर को, महिला एवं बाल विकास विभाग का 15 से 26 दिसम्बर तक, खाद्य, वाणिज्य एवं उद्योग तथा खनिज विभाग का 28 दिसम्बर को, शिक्षा विभाग का 29 दिसम्बर से 1 जनवरी 2021 तक, पुलिस विभाग का 2 से 6 जनवरी तक, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी तथा स्वच्छता एवं जल संसाधन विभाग का 7 जनवरी, सहकारिता एवं वित्त विभाग का 8 जनवरी।
पशुपालन विभाग का 11 जनवरी, आर्थिक एवं सांख्यिकी निर्वाचन तथा परिवहन विभाग का 12 जनवरी, मछली पालन एवं बागवानी विभाग का 13 जनवरी, वन विभाग का 14 जनवरी, कृषि विभाग का 15 से 19 जनवरी, नगर निगम रायपुर जोन क्रमांक 1 से 5 तक 21 जनवरी और जोन क्रमांक 6 से 10 तक 22 जनवरी और नगर निगम बीरगांव के अधिकारियों कर्मचारियों का 23 जनवरी को दोपहर 2 बजे से 2ः30 बजे तक किया जायेगा।