छत्तीसगढ़

गुरु नानकदेव का प्रकाश पर्व, लंगर सेवा नहीं, पैकेट में बंटेगा प्रसाद

बिलासपुर (खबर वारियर)- सोमवार को पूज्य सिंधी पंचायत शनिचरी पड़ाव की ओर से भाई वरियाराम गुस्र्द्वारा में गुरु नानकदेव का प्रकाश पर्व सादगी के साथ मनाया जाएगा। इस दौरान लंगर सेवा नहीं होगी। हालांकि प्रसाद की परंपरा कायम रहेगी। इस बार पैकेट में प्रसाद का वितरण किया जाएगा। प्रकाश पर्व पर गरीबों व जरूरतमंदों के लिए होने वाली भोजन सेवा भी होगी।

समाज के वरिष्ठ सदस्य रूपचंद डोडवानी ने बताया कि इस बार लंगर की जगह सभी को भोजन का पैकेट वितरित किया जाएगा। प्रकाश पर्व की रात गुरु का दीवान सजेगा और देर रात्रि 1.20 बजे गुरु की डोली उतारी जाएगी। इसके दूसरे दिन एक दिसंबर की सुबह गुरु का दीवान सजेगा। भाई महेश कुमार गुरुवाणी का कार्यक्र म प्रस्तुत करेंगे। इसी दिन दोपहर को भाई अमरलाल वाघवानी की अगुवाई में भोग साहब का कार्यक्रम होगा।

इससे पूर्व प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में प्रतिदिन भाई वरियाराम गुस्र्द्वारे में विभिन्न् धार्मिक अनुष्ठान हो रहे हैं। कटनी से पधारे अमरलाल वाघवानी व महेश कुमार प्रतिदिन सत्संग, कीर्तन गुरुवाणी और आरती अरदास कर रहे हंै। महिला विंग की ओर से सुखमनी साहब का पाठ चल रहा है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से गोपी ठारवानी, प्रीतमदास नागदेव, मुरली मलधानी फेरुआडवानी आदि सदस्यों का सामूहिक सहयोग मिल रहा है।

आज और कल गोंडपारा गुस्र्द्वारा में सजेगा दीवान

गाेडपारा गुरुद्वारा में विशेष दीवान रविवार 29 नवंबर और सोमवार 30 नवंबर को दीवान सजेगा। इसमें भाई ओंकार सिंह उना वाले, भाई मंजीत सिंह हजूरी रागी जत्था दयालबंद भाई राजवीर सिंह हजूरी रागी जत्था सेंट्रल गुरुद्वारा गोंड़पारा शब्द कीर्तन पेश करेंगे। साथ ही खालसा सुखमनी समिति की ओर से भी विशेष कार्यक्रम होगा।

होगा लाइव प्रसारण

कोरोना संक्रमण को देखते हुए गुस्र्वारा में बुजुर्गों और बच्चों को नहीं आने अपील की जा रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए गुरुद्वारा में होने वाले सभी कार्यक्रम का लाइव प्रसारण होगा। साथ ही यूट्यूब पर भी प्रसारण किया जाएगा।

परिसर को करेंगे सैनिटाइज

प्रशासन की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए गुस्र्द्वारा परिसर को प्रकाश पर्व पर समय-समय सैनिटाइज भी किया जाएगा। साथ ही मास्क के बिना प्रवेश भी नहीं मिलेगा। इसका कड़ाई से पालन किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button