छत्तीसगढ़

उत्पाती हाथियों का दल पहुंचा गंगरेल पर्यटन क्षेत्र धमतरी, पर्यटकों के आने पर लगा प्रतिबंध

धमतरी (खबर वारियर)- 19 हाथियों के दल ने देर रात गंगरेल बांध स्थित गार्डन में घुसकर पूरे गार्डन को तहस नहस कर दिया है। वन विभाग की टीम ढोल, नगाड़े के सहारे जंगल की ओर भगाने में लगे हुए हैं।

हाथियों का दल विगत कुछ दिनों से गंगरेल पर्यटन क्षेत्र के आस-पास विचरण कर रहा है। इस वजह से गंगरेल पर्यटन क्षेत्र के गार्डन, बगीचा, अंगारमोती मंदिर में पर्यटकों के दर्शन तथा वॉटर स्पोर्ट्स में गतिविधियों पर आगामी आदेश तक तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधत लगा दिया गया है।

क्षेत्र में दुर्घटना की आशंका के मद्देनजर कलेक्टर धमतरी जय प्रकाश मौर्य द्वारा यह प्रतिबंध लगाया गया है। बरदिहा एवं अन्य रिसोर्ट में पूर्व से आरक्षित अतिथियों का आगमन प्रतिबंध से मुक्त रहेगा, किन्तु अन्य पर्यटकों को सलाह दी गई है कि सुरक्षा की दृष्टि से वे रिसोर्ट, मोटल अथवा होटल के अंदर ही रहें। इसके अलावा हाथी दल जिन ग्राम पंचायतों में विचरण कर रहे हैं, वहां लोगों की सुरक्षा के लिए हाई अलर्ट घोषित किया है।

 

Related Articles

Back to top button