छत्तीसगढ़
कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित संयुक्त हायर सेकेंडरी स्तरीय परीक्षा 14 फरवरी को

रायपुर(खबर वारियर)- कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित संयुक्त हायर सेकेंडरी स्तरीय परीक्षा-2019 टियर – प्प् की परीक्षा 14 फरवरी को होगी। प्रथम पाली प्रातः 10 बजे से 11 बजे तक एवं दृष्टि विकलांग अभ्यर्थियों के लिए प्रातः 10 बजे से 11.20 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है।
कनिष्ठ हिंदी अनुवादक ,कनिष्ठ अनुवादक ,वरिष्ठ हिंदी अनुवादक एवं हिंदी प्राध्यापक परीक्षा-2020 टियर – प्प् की परीक्षा द्वितीय पाली में दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक तथा दृष्टि विकलांग अभ्यर्थियों के लिए दोपहर 1 से 3.40 बजे तक संपन्न होगी।
कलेक्टर डॉ एस भारतीदासन ने पूनम शर्मा डिप्टी कलेक्टर को उक्त परीक्षा के सुचारू संचालन व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।



