छत्तीसगढ़

शराब पर आज फिर गरमायेगा सदन, टैक्स चोरी, स्वास्थ्य व खाली पदों को लेकर कई सवालों पर हंगामे के आसार

रायपुर(khabar warrior)- विधानसभा में आज शराब पर फिर शोर सुनायी पड़ सकता है। विधानसभा के बजट सत्र में आज आबकारी मंत्री कवासी लखमा, स्वास्थ्य व पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव और उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल सवालों का जवाब देंगे।

प्रश्नकाल में आज फिर हंगामे के आसार हैं। मंत्री अजय चंद्राकर शराब पर अतिरिक्त शुल्क लेने का मामला उठायेंगे। वहीं कुलदीप जुनेजा टैक्स चोरी, जीएसटी चोरी, कालेजों में खाली पद और डाक्टरों के प्रमोशन सहित कई मुद्दे को उठायेंगे।

प्रश्नकाल के बाद पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक वन्य प्राणी का शिकार किये जाने, धनेंद्र साहू बोरियाकला चौक से सिद्धार्थ चौक तक अतिक्रमण किये जाने और केशव चंद्रा दिव्यांगों के शिक्षा व पुनर्वास का मुद्दा ध्यानाकर्षण में उठायेंगे।

आज भी बजट पर सामान्य चर्चा होगी। सदन में आज 5 याचिकाओं की प्रस्तुति होगी। मंत्री उमेश पटेल आज पत्रों को पटल पर रखेंगे।

Related Articles

Back to top button