छत्तीसगढ़

फेडरेशन ने दी कोरोना से दिवंगत शासकीय सेवकों को श्रद्धांजलि

नवा रायपुर(khabar warrior)- छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के तत्वावधान में इंद्रावती भवन में प्रार्थना सभा आयोजित कर कोविड महामारी से प्रदेश के दिवंगत शासकीय कर्मचारियों एवम् अधिकारियों को श्रद्धांजलि दी गई।

प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए बताया कि दूसरी लहर में कोरोना संक्रमण के चलत सैकड़ों कर्मचारी काल के गाल में समा गए।मुख्यमंत्री के ऐतिहासिक निर्णय से फेडरेशन ने मृत शासकीय सेवकों के आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति दिलाकर उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए संबल प्रदान करने का प्रयास किया है। राजपत्रित अधिकारी संघ के प्रांतीय कोषाध्यक्ष डी पी टावरी ने कहां कि आंधी तूफान की तरह इस महामारी ने अपनों को हमसे छीन लिया।इस महामारी के चलते हम चाहते हुए भी अपने साथियों को नही बचा पाए।

इंद्रावती भवन प्रांगण में भारी संख्या में उपस्थित अधिकारियों एवन कर्मचारियों ने 2 मिनट का मौन धारण करके कोरोनावायरस से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए और 1 मिनट हाथ जोड़कर प्रार्थना उन कोरोना योद्धाओं के लिए किया जो अपनी जान पर खेलकर मोर्चे पर डटे हुए हैं। इसके अलावा जो वर्तमान में कोरोनावायरस संक्रमण से पीड़ित है उनके स्वास्थ्य मंगल की कामना सभा के माध्यम से की गई।प्रार्थना सभा में विभागाध्यक्ष कर्मचारी संघ के अध्यक्ष रामसागर कौशले, संतोष वर्मा, जय साहू, भोला पटेल,शरद सरदार, अनिल मालेकर, सीमा नायक, कुमार वर्मा,सुरेश ढीढ़ी,देवाशीष दास,सुरेंद्र सिंह, विद्या दुबे आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button