प्रदेश में अब सेवानिवृत्त पेंशनरों को समीपस्थ चिकित्सालय में मिलेगी निशुल्क दवाईयां

रायपुर(khabar warrior)- छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रदेश के सेवा निवृत्त शासकीय सेवकों पेंशनरों को वृद्वावस्था में निःशुल्क दवाइयां वितरण करने की योजना में आ रही कठिईयों को दूर करते हुए संचालनालय स्वास्थ सेवायंे ने प्रदेश के समस्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए निर्देशित किया है कि सेवानिवृत्त बीमार शासकीय सेवकों को उनके निकटस्थ स्वास्थ केन्द्रों में निःशुल्क दवा प्रदान किएये जाने तथा इन दवाईयों की आपूर्ति पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराने की व्यवस्था सुनिश्चित किया जावे। छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संध ने स्वास्थ विभाग के इस निर्णय को वृद्वजनों के हितों में एक अच्छा कदम निरूपित किया है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संध प्रदेशाध्यक्ष विजय कुमार झा एवं जिला शाखा अध्यक्ष इदरीश खाॅन ने बताया है कि कोविड-19 के संक्रमण के कहर के कारण जो सेवानिवृत्त बीमार शासकीय सेवक वर्षो से हर माह चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल मेकाहारा जाकर दवा प्राप्त करते है, उन्हें उनके निवास स्थान के निकट प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र जिला अस्पतालों या जिनका जहां से नजदीक हो से हर माह दवा प्रदान करने की व्यवस्था किया जावे।
कोरोना काल में शासन की राज्य शासन के शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त हुए पेंशनरों को उनके जीवनकाल में निःशुल्क दवाईयां उपलब्ध कराये जााने की योजना इसलिए मृतप्राय हो गई थीं क्योंकि कोरोना काल में राजधानी में मेकाहारा आकर दवा प्राप्त करना तथा प्रदेश के अन्य जिलों में दूरस्थ जिला चिकित्सलयों में जाकर दवाईयां प्राप्त करना कठिन हो गया है। इसके कारण शासन की योजना का लाभ पेंशनरों को नहीं मिल पा रहा है।
इस पर गंभीर चिंतन करते हुए संचालक, स्वास्थ सेवाएं, संचालनालय छत्तीसगढ़ ने 05 जुलाई को निर्देश प्रसारित किया है कि अब पेंशनरों को प्रदेश में उनके निवास स्थान के निकट स्थित स्वास्थ केन्द्रों में निःशुल्क दवाईयों उपलब्ध कराई जावेगी तथा इस हेतु दवाओं की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु अधिनस्थ प्राथमिक स्वास्थ केन्द्रों को जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी निर्देशित करेगें। इस आदेश से प्रदेश के प्रसारित होने से प्रदेश के सेवानिवृत्त पेंशनरों तथा वर्तमान् वर्ष में सेवानिवृत्त हो रहे शासकीय सेवकों को
शासन की इस योजना का लाभ मिलेगा। इससे वृद्वावस्था में आने जाने की समस्या से निजात मिलेगी। संध के कार्यकारी अध्यक्ष अजय तिवारी महामंत्री उमेश मुदलियार, संभागीय अध्यक्ष संजय शर्मा, प्रांतीय उपाध्यक्ष विश्वनाथ ध्रुव, प्रांतीय सचिव विमल चंद्र कुण्डू, नरेश वाढेर, सुरेन्द्र त्रिपाठी, कुंदन साहू, प्रांतीय संयोजक राजू गवई, दिनेश मिश्रा, दीपक सोनकर, मनोहर लोचनम्, जी.पी.जायसवाल, टार्जन गुप्ता, बजरंग मिश्रा, प्रमोद पाण्डेय, संजय झड़बड़े, प्रवीण ढिढवंशी, प्रमुख संरक्षक पी.आर.यादव, शालिक सिंह ठाकुर, शेख जुम्मन, कृपाशंकर मिश्रा, के.व्ही.आयंगर, श्यामसुंदर शर्मा आदि नेताओं ने इस निर्देश को प्रसारित करने के लिए आभार व्यक्त किया है।