कॅरिअर

छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा 9 जनवरी को

कर्मचारी चयन आयोग संयुक्त हायर सेकंडरी स्तरीय परीक्षा 9 जनवरी को एवं सिविल सर्विस मुख्य परीक्षा 7 जनवरी से आयोजित होगी,

रायपुर (खबर वारियर) छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर के द्वारा छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 आगामी 9 जनवरी को आयोजित की जाएगी। इसके तहत प्रथम पाली प्रातः 9.30 बजे से.12ः15 बजे तक 40 परीक्षा केन्द्रों में एवं द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 2.00 बजे से 4.45 बजे तक 34 केन्द्रों में संचालित की जाएगी।

परीक्षा के सुचारू रूप से संचालन हेतु  निधि साहू ,संयुक्त कलेक्टर को नोडल अधिकारी एवं के.एस.पटले, जिला परियोजना समन्वयक, राजीव गांधी शिक्षा मिशन को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

सिविल सर्विस मुख्य परीक्षा 7 जनवरी से आयोजित होगी

संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली द्वारा सिविल सर्विस मुख्य परीक्षा 2021 आगामी 7 से 9 जनवरी तथा 15 एवं 16 जनवरी को आयोजित की जाएगी। परीक्षा की प्रथम पाली प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक एवं द्वितीय पाली दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक संचालित की जायेगी।

परीक्षा के सचालन के लिए निधि साहू, संयुक्त कलेक्टर को सहायक को-ऑर्डिनेटिंग सुपरवाइजर तथा  के.एस.पटले, डी.पी..सी., राजीव गांधी शिक्षा मिशन जिला को कंट्रोल रूम प्रभारी नियुक्त किया गया है।

कर्मचारी चयन आयोग संयुक्त हायर सेकंडरी स्तरीय परीक्षा 9 जनवरी को होगा

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित संयुक्त हायर सेकंडरी (10$2)स्तरीय परीक्षा -2020 परीक्षा 9 जनवरी दिन रविवार को सुबह 11 बजे से 12 बजे तक तथा दृष्टि विकलाग अभ्यार्थियों के लिए प्रातः 11 बजे से 12.20 बजे तक संचालित की जायेगी।

नोट:- परीक्षा के दौरान सभी परीक्षार्थियों एवं अधिकारियों-कर्मचारियों को कोविड-19 महामारी के दिशानिर्देशानुसार सोशल डिस्टेसिंग सेनेटाईजेशन मास्क पहनना एवं अन्य सभी दिशा निर्देशां का पालन करना अनिवार्य होगा।

Related Articles

Back to top button