लगातार बढ़ रहे कोरोना के आंकड़ों से सरकार चिंतित, शासन एवं प्रशासन के लिए बनी चुनौती

रायपुर(खबर वारियर)राज्य शासन के कृषि एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री रविन्द्र चैबे की अध्यक्षता मे आज यहां जिला कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्रास सभाकक्ष में कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम के संबंध में जनप्रतिनिधियों एवं जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारीयों की बैठक सम्पन्न हुयी।
चौबे ने कहा की यह एक गंभीर समस्या है, आकडे लगातार बढ़ रहे है। शासन एवं प्रशासन के लिए चुनौती है। प्रशासन मुस्तैदी से काम कर रहा है। इसके लिए उन्होने इस कार्य से जूडे सभी अधिकारी-कर्मचारियो को बधाई देते हुए सतर्कता से काम करने कहा।
कलेक्टर डाॅ एस.भारतीदासन ने कोरोना से लडने की जिला प्रशासन द्वारा अपनायी जा रही रणनीति एवं वर्तमान स्थिति से अवगत कराया।
प्रभारी मंत्री चैबे ने बैठक मे उपस्थिति जन प्रतिनिधियो एवं अधिकारीयो से चर्चा करते हुये कोविड-19 से बचाव एवं रोकथाम हेतु जनसहभागिता सुनिशित करनें कहा।
उन्होने बैठक में रायपुर में किये जा रहे टेस्ट की प्रक्रिया,टेस्ट उपरांत पाॅजिटिव मरीजो की कांटेक्ट की प्रक्रिया,एक्टिव सर्विलांस की प्रक्रिया,मरीजो को हाॅस्पिटल एलाॅटमेंट एवं हाॅस्पिटल पहुँचाने की प्रक्रिया, कोविड आइसोलेशन केन्द्र निर्माण, मृतकों के अंतिम संस्कार संबंधी समस्त कार्यो, सोशल डिस्टेसिंग, मास्क पहनाने, आदि के संबंध में की जा रही कार्यवाही, जनप्रतिनिधियों,स्वंय सेवी संस्थाओ के कार्यो, वर्तमान आवश्यकताओ के अनुरूप शासकीय जरूरतो, मरीजों के होम आइसोलेशन अस्पतालों एवं होटलों के आपसी सामंजस्य से कोविड केयर केन्द्रो निर्माण सहित विभिन्न विषयो पर चर्चा किया।
बैठक में उपस्थित नगरीय प्रशासन मंत्री डां शिव कुमार डहरिया ने कहा कि सेम्पल लिये गये टेस्ट रिपोर्ट की सूचना निगेटिव आने वाले को भी दी जाए। प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियो का संवाद होते रहना चाहिए। बैठक मे उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियो ने भी महत्वपुर्ण सुझाव प्रशासन को दिये।
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, विधायक विकास उपाध्याय, कुलदीप जुनेजा, सत्यनारायण शर्मा, धनेन्द्र साहू, बृजमोहन अग्रवाल, अनिता शर्मा, रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर, जिला पंचायत रायपुर अध्यक्ष डोमेशवरी वर्मा, वरिष्ठ पूलिस अधिक्षक अजय यादव, नगर निगम रायपुर के कमिशनर सौरभ कुमार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गौरव कुमार सिंह सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।



