छत्तीसगढ़

सीएम भूपेश ने दी सूरजपुर को विकास कार्यों की सौगात

सूरजपुर(khabar warrior)-  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से सूरजपुर जिले में लगभग 244 करोड़ 40 लाख रुपए की विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण और भूमि पूजन किया. जहा मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के द्वारा सूरजपुर जिले के 244 करोड़ 40 लाख रूपये के 123 विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया.  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विश्रामपुर एसईसीएल क्षेत्र के स्नेह मिलन ऑडिटोरियम में आयोजित वर्चुयल माध्यम से विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों से रूबरू भी हुए.

मुख्यमंत्री इसके तहत 82 करोड़ 71 लाख रूपये के 34 कार्यों का लोकार्पण करेंगे तथा 161.69 करोड़ रूपये के 89 कार्यों का भूमिपूजन करेंगे. कार्यक्रम के दौरान विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों से मुख्यमंत्री ने वर्चुअली चर्चा किया. वही सुरजपुर जिले के लिए संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े और शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह द्वारा किए गए तीन मांग को पूरा करने की घोषणा भी किए. जिसमे ओड़गी ब्लॉक में 50 बिस्तर का स्वास्थ्य सेंटर बच्चों के लिए घोषणा किए साथ ही दो नए सहकारी बैंक और सरहरी सिंगरा मार्ग व बांकी नदी में पुल निर्माण की भी घोषणा किए.

Related Articles

Back to top button