छत्तीसगढ़

कुर्मियों का महाकुंभ कुर्मी-संझा एवं प्रांतीय अधिवेशन आज से महासमुंद में

रायपुर (खबर वारियर) युवा कुर्मी मित्र मंडल भिलाई नगर के द्वारा आयोजित गौरवययी आयोजन व कुर्मीयों का महा कुंभ, कुर्मी संझा एवं प्रांतीय अधिवेशन 19 एवं 20 नवंबर को, छत्तीसगढ़ स्कूल परिसर महासमुंद में आयोजित है ।
इस आयोजन को लेकर युवा कुर्मी मित्र मंडल भिलाई नगर ने अपनी तैयारी एवं समीक्षा के साथ जिम्मेदारी बांटने हेतु सेक्टर -7 कुर्मी भवन में बैठक रखी गई थी । बैठक की अध्यक्षता राजेश वर्मा अध्यक्ष युवा कूर्मि मित्र मंडल भिलाई नगर के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन गिरिराज देशमुख महासचिव युवा कूर्मि मित्र मंडल भिलाई नगर ने किया।

महिलाओं की भागीदारी, तथा व्यवस्था प्रभार, व उनकी भूमिका के संबंध में महिला प्रमुख श्रीमती सरस्वती वर्मा एवं रीना देशमुख के द्वारा जानकारी दी गई ।

अजय चंद्राकर सहसंयोजक कूर्मि संझा के द्वारा कार्यक्रम के संपूर्ण तैयारी की जानकारी दी गई। संतोष पाटनवार प्रधान संपादक ने संपादक मंडल के अथक प्रयासों से छपने वाले मिलन पत्रिका के विषय पर  बताया कि कूर्मि संझा के दिन यह पत्रिका सभी के लिए उपलब्ध रहेगी। इसमें विवाह योग्य युवक-युवतियों का बायोडाटा है, साथ ही साथ समाज के विशिष्ट व्यक्तियों एवं व्यवसायियों तथा समाज के सभी फिरका के पदाधिकारियों की विस्तृत जानकारी दी गई है।

कूर्मि संझा के संयोजक गोपाल कृष्ण वर्मा ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि, प्रांतीय अधिवेशन 19 नवम्बर प्रातः 9:30 बजे से राम जानकी मंदिर परिसर महासमुंद से लगभग 1100 सौ महिलाओं के द्वारा कलश यात्रा प्रारंभ होकर नगर भ्रमण करते प्रात: 10:30 बजे महासमुंद के छत्तीसगढ़ स्कुल परिसर में पहुंचेगी। उसके बाद दीप प्रज्वलन के साथ ही अतिथियों का स्वागत किया जाएगा।

कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ प्रदेश कुर्मी क्षत्रिय समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण जिला इकाइयों का प्रतिवेदन , छात्र प्रतिभा सम्मान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा ।

दूसरे दिन 20 नवंबर को कुर्मी संझा जिसमें 1000 युवाओं द्वारा बाइक रैली, वैवाहिक पत्रिका मिलन पुस्तिका का विमोचन, युवक-युवतीयों का परिचय वाचन होगा, सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा, युवा प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा, विषय विशेषज्ञों का उद्बोधन होगा । इस आयोजन में प्रदेश के कुर्मियों के अलावा विभिन्न प्रदेशों से कुर्मियों का समागम होना है । सभी के लिए जलपान एवं भोजन का प्रबंध किया जाएगा, मिलन पुस्तिका विक्रय केंद्र की व्यवस्था होगी, कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी का पंजीयन होगा, कार्यक्रम को व्यवस्थित ढंग से पूर्ण करने के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है।

स्वागत समिति, सज्जा एवं बैठक व्यवस्था, मिलन पत्रिका विक्रय केंद्र, पंजीयन काउंटर, मंच संचालन, भोजन व्यवस्था, चाय व पानी व्यवस्था, मंचीय जलपान व्यवस्था, वाहन एवं पार्किंग व्यवस्था, लाइट एवं साउंड एलईडी स्क्रीन प्रभार, अतिथि आवास व्यवस्था, के साथ आईडी कार्ड प्रभारी की नियुक्ति की गई है। कार्यक्रम देर रात तक चलती रहेगी । इस बैठक में अखिल भारतीय महिला समाज के अध्यक्ष श्रीमती लताऋषि चंद्राकर जी ने भी अपने विचार रखे ।

अंत में युवा कूर्मि मित्र मंडल के उपाध्यक्ष पवन चंद्राकय ने सभी का आभार व्यक्त किया और सलाहकार मोरध्वज चंद्राकर जी ने कार्यक्रम के सफलता के लिए अग्रिम बधाई दी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित हुए चुरामन दिल्लीवार, शीला चंद्रा, कुबेर देशमुख, वेद चंद्राकर, अखिलेश कश्यप, शंकर वर्मा, पुष्पक राज देशमुख, प्रेमलाल पिपरिया, कमलेश वर्मा, दुर्गेश बघेल, जे पी देशमुख, कुबेर देशमुख, योगेन्द्र वर्मा, लक्ष्मण वर्मा, बरसाती चंद्रा, राम नारायण वर्मा, माया अमृत चित्रा चंदा, अमिता वर्मा, राधिका देशमुख, लता देशमुख, संगीता चंद्राकर, खूबचंद वर्मा, रूपेश कुमार चंद्रा, नारायण चंद्राकर , कांता चंद्रा, रमेश कौशिक, रश्मि देशमुख, अखिलेश चंद्रा, सरिता चंद्राकर, संगीता वर्मा, अनीता वर्मा, करुणा चंद्राकर, राजेश कौशिक, गजेंद्र चंद्राकर, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button