छत्तीसगढ़

6 कला साधकों उनके कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया गया भुइयां सम्मान

युवा कुर्मी मित्र मंडल भिलाई का गौरवमयी आयोजन

भिलाई नगर (खबर वारियर) युवा कुर्मी मित्र मंडल भिलाई के गौरवमयी आयोजनों में से एक भुइयां सम्मान प्रति वर्ष के अनुसार इस वर्ष भी स्वाधीनता दिवस 15 अगस्त के पावन बेला में कुर्मी भवन सेक्टर -7 भिलाई नगर में किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि माननीय विजय बघेल, सांसद दुर्ग एवं अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश कुर्मी क्षत्रिय समाज, अतिविशिष्ट अतिथि पद्मश्री मदन चौहान, सुप्रसिद्ध सूफी भजन गयक, अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष दिनेश गौतम, तथा विशिष्ट अतिथि लता ऋषि चंद्राकर अध्यक्ष अखिल भारतीय कुर्मी महिला महासभा, सुनील चंद्राकर, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश कुर्मी क्षत्रिय समाज जिला दुर्ग, ईश्वरी वर्मा, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ी कुर्मी क्षत्रिय समाज भिलाई नगर, श्रीमती माया अमृत जी, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ी कुर्मी क्षत्रिय महिला समाज भिलाई नगर थे ।

कार्यक्रम की शुरुआत पूजा अर्चना कर की गई । संस्था के अध्यक्ष दिनेश गौतम ने स्वागत भाषण दिया । भुइयां सम्मान की पत्रिका तथा छपने वाले वैवाहिक पत्रिका मिलन अंक 20 के लिए युवक युवती का परिचय प्रपत्र का विमोचन किया गया ।

अतिथि उद्बोधन में मुख्य अतिथि विजय बघेल ने छत्तीसगढ़ के कलाकारों की आर्थिक स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए उनके दशा और दिशा में सुधार पर जोर दिया , वहीं अति विशिष्ट अतिथि पद्मश्री मदन चौहान ने आयोजन टीम कुर्मी समाज होते हुए भी दूसरे सभी समाज के कलाकारों का सम्मान करने की जोरदार सराहना करते हुए अपने संगीत यात्रा की शुरवात से पद्मश्री तक के सफर की बात रखी ।

स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित समारोह में छत्तीसगढ़ के ख्याति प्राप्त 6 लोककला साधकों को भुइयां सम्मान से सम्मानित किया गया । जिसमें:-
अरुण निगम – वरिष्ठ साहित्यकार, कवि, छंदविद,( दुर्ग),
पवन चंद्राकर (चित्रांगद) भजन गायक,( फरफौद, रायपुर,),
महादेव हिरवानी , प्रसिद्ध लोक गायक (कन्हैयापुरी, राजनांदगांव),
वीणा सेंन्द्रे, मिस ट्रांस क्वीन, छत्तीसगढ़ फिल्म अभिनेत्री एवं मॉडल (रायपुर),
चुरामन सेन परी, नाच कलाकार (मोखला, आरंग),
शिवानी जंघेल , सुप्रसिद्ध लोक गायिका (राजनंदगांव) ।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक प्रस्तुति संतोष ढीमर, विनिता ढीमर की टीम के साथ ही छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध लोक गायक गायिकाओं में से रमा दत्त जोशी बहने़, भरथरी गायिका रेखा जलक्षत्री , रजनी रजक, दुष्यंत हरमुख एवं सम्मानित होने वाले कलाकारों में पवन चंद्राकर, शिवानी जंघेल, महादेव हिरवानी तथा पद्मश्री मदन चौहान  ने अपनी प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया ।

कार्यक्रम का संचालन संस्था के महासचिव हेमंत चंद्रा , मोरध्वज चंद्राकर, गोपाल कृष्ण वर्मा, एवं योगेंद्र वर्मा ने किया । आभार प्रदर्शन संस्था के उपाध्यक्ष अजय चंद्राकर ने की ।
इस अवसर पर संस्था के कोषाध्यक्ष कृत्र राम मढरिया, डॉ राजेंद्र हरमुख, चंद्र कुमार वर्मा, कोमल धुरंधर, पवन चंद्राकर, पवन दिल्लीवार, मीनाक्षी वर्मा, डॉ. शालिनी वर्मा, रीना देशमुख, सरिता मुरारी चंद्राकर, डॉ. संगीता चंद्राकर, चित्रा चंद्रा, डाॅ. दुलारी चंद्राकर, रुपा वर्मा ,अन्नपूर्णा वर्मा, पूर्णिमा वर्मा, प्रेमलाल पिपरिया, राजेश वर्मा, डाॅ. गिरधर चंद्रा, दीनानाथ सिंगसार्वा, गजेंद्र चंद्राकर , पीला राम वर्मा, सुधीर खिचरिया , विजेंद्र वर्मा, बलराम चंद्राकर ,वेद चंद्राकर ,युगल किशोर चंद्राकर, ऋषि चंद्राकर, दिलीप देशमुख, राम नारायण वर्मा, बरसाती चद्रा, राजेश कौशिक, डाकेश्वर परगनिहा , आदि समाजिक बंधुओं के साथ-साथ पूर्व में भुइंया सम्मान से सम्मानित कृष्ण कुमार पाटिल, डॉ डीपी देशमुख, हरि सेन, जागेश्वरी मेश्राम आदि लोक कलाकार उपस्थित थे।

उक्त जानकारी  युवा कुर्मी मित्र मंडल भिलाई नगर के  उपाध्यक्ष अजय चंद्राकर ने दी है।

Related Articles

Back to top button