दुर्ग (खबर वारियर) युवा कांग्रेस के धर्मेश देशमुख ने राजीव भवन दुर्ग में युवा कांग्रेसियों के हुजूम के सांथ पहुंच कर दुर्ग ग्रामीण विधानसभा उम्मीदवार के लिए अपनी सशक्त दावेदारी पेश की है।
भूपेश सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं के चलते छतीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार मजबूत स्थिति में दिख रही है, और युवाकार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।इसी के चलते धर्मेश ने दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से मजबूत समर्थन के सांथ अपनी दावेदारी पेश की है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों को ब्लॉक को में जाकर अपने आवेदन दिए जाने है, इस कड़ी में युवा कांग्रेस के धर्मेश देशमुख सोमवार को सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ राजीव भवन जिला कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर अपना आवेदन दिया है। धर्मेश देशमुख ने दुर्ग ग्रामीण विधानसभा से टिकट के लिए युवाओं के मजबूत समर्थन के सांथ सशक्त दावेदारी की है। उन्होंने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण अध्यक्ष नंद कुमार सेन को अपना आवेदन दिया है।
धर्मेश देशमुख युवा कांग्रेस कार्यकर्ता होने के सांथ-सांथ दिल्लीवार कूर्मि समाज से आते हैं।दुर्ग ग्रामीण विधानसभा में कूर्मि समाज और साहू समाज का अच्छा खासा वर्चस्व स्थापित है।धर्मेश सबसे कम उम्र के युवा दावेदार हैं, जिन्होंने दुर्ग ग्रामीण विधानसभा से अपनी दावेदारी पेश की है।
इंजिनीरिंग पास आउट धर्मेश पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य कृषक परिवार से आते हैं। वह छात्र राजनीति से लेकर जनसरोकारों व किसानों के मुद्दों को लेकर लगातार सक्रियता से जुड़े हुए हैं।और इसी के चलते ग्रामीण इलाकों में वे अपनी अच्छी खासी पैठ बनाए चुके हैं।और युवाओं की पहली पसंद बन गए हैं।
अपनी दावेदारी पेश करने जब धर्मेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे तो उनके सांथ युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष जयंत देशमुख के सांथ सांथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं व समर्थकों का हुजूम सांथ नजर आया और उन्होंने उसे उठाकर अपने कन्धों में बैठा लिया।