छत्तीसगढ़मनोरंजन

छत्तीसगढ़िया रेल कर्मचारी- अधिकारी महिला प्रकोष्ठ ने धूम-धाम से मनाया तीजा-पोरा तिहार

चरोदा में हुआ भव्य आयोजन

रायपुर -( खबर वारियर )  छत्तीसगढ़िया रेल कर्मचारी अधिकारी महिला प्रकोष्ठ के तत्वावधान में तीजा पोरा तिहार का आयोजन भिलाई चरोदा में एक शानदार समारोह में किया गया।समारोह में मुख्य अतिथि सांसद दुर्ग विजय बघेल, महापौर निर्मल कोशरे, मंडल विद्युत अभियंता  b n पटेल, सहायक मंडल विधुत अभियंता  राजीव सोनी एवं छत्तीसगढ़ रेल समिति के जोनल अध्यक्ष सुरेश यादव, उपस्थित थे ।

 

समारोह  में 500 रेल परिवारों ने भाग लिया , जिसमे महिलाओं का व्यंजन प्रतियोगिता, छतीसगढ़ के पारंपरिक खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। मंच संचालन रामेश्वरी साहू, नीता साहू द्वारा किया गया एवं सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन रायपुर मंडल अध्यक्ष  तीजराम वर्मा, संदीप साहू, हितेन्द्र बेलचंदन, ओमप्रकाश देवांगन,मनोज वर्मा, रूपेश वर्मा, देवेंद्र, bk देवांगन, सतीश साहू चेतन साहू  सहित हजारों सदस्यों की पारिवारिक सहभागिता रही ।

Related Articles

Back to top button