शहरशिक्षा

शा.प्राथ.शाला नेवई में न्योता भोजन का हुआ आयोजन

सृष्टि बेलचंदन ने 270 बच्चों के सांथ केक काटकर मनाया जन्मदिन

भिलाई नगर (खबर वारियर) शा.प्राथ.शाला नेवई शाला विकास समिति के सदस्य  भूपेन्द्र बेलचंदन की सुपुत्री सृष्टि बेलचंदन का जन्मोत्सव  14 मार्च  को प्राथमिक शाला नेवई परिसर में  न्योता भोजन के आयोजन के सांथ धूम-धाम से मनाया गया।  सृष्टि ने  270  स्कूली बच्चों, स्टाफ  व परिजनों के सांथ केक काटा । बच्चों को भोजन के सांथ केक, मिठाई ,व फल  खिलाकर जन्मोत्सव मनाया ।

न्यौता भोजन  से बच्चे काफी उत्साहित नजर आए उक्त आयोजन के लिए  शाला परिवार ने  सृष्टि के परिजनों का धन्यवाद किया।

Related Articles

Back to top button