राजधानी

“राखी विद रक्षक” कार्यक्रम में बहनों ने जवानों को बांधी राखी

रायपुर _ रायपुर के पुलिस ग्राउंड में हेल्पिंग हैंड क्लब फाउंडेशन की ओर से “राखी विद रक्षक” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत ड्यूटी पर तैनात पुलिस, ट्रैफिक पुलिस, आर्मी और अन्य सुरक्षा बलों के जवानों को क्लब की बहनों ने राखी बांधी।

राखी बांधने से पहले बहनों ने पूजा-अर्चना कर जवानों के लिए मंगलकामना की। बहनों का कहना था कि ये जवान रक्षाबंधन जैसे पर्व पर भी ड्यूटी निभा रहे होते हैं, और अपने घर नहीं जा पाते, ताकि हम सब सुरक्षित रह सकें। ऐसे में उनकी कलाई पर राखी बांधकर उन्हें अपना स्नेह और सम्मान देना हमारा कर्तव्य है।

फाउंडेशन हर साल ऐसे कार्यक्रम का आयोजन करता है और अब तक बॉर्डर पर तैनात जवानों के लिए 21 हजार से ज्यादा राखियां भेजी जा चुकी हैं।कार्यक्रम में रायपुर के एसएसपी लाल उमेद सिंह सहित अनेक पुलिस अधिकारियो, जवानों की उपस्थिति रही।

Related Articles

Back to top button