
भिलाई नगर — युवा कुर्मी मित्र मंडल भिलाई के गौरवमयी आयोजनों में से एक भुइयां सम्मान का आयोजन प्रति वर्ष के अनुसार इस वर्ष भी स्वाधीनता दिवस 15 अगस्त के संध्या बेला में कुर्मी भवन सेक्टर -7 भिलाई नगर में किया गया । यह 19वां भुइयां सम्मान है जिसके तहत अभी तक 115 लोक कलाकारों को सम्मानित किया जा चूका है।
सम्मान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विजय बघेल, सांसद दुर्ग एवं अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश कुर्मी क्षत्रिय समाज, अतिविशिष्ट अतिथि मीर अली मीर, सुप्रसिद्ध कवि एवं गीतकार एवं राकेश तिवारी, सुप्रसिद्ध लोक नाट्य एवं लोककलाकार, अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष अजय चंद्राकर, तथा विशिष्ट अतिथि संतोष पाटनवार, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ी कुर्मी क्षत्रिय समाज भिलाई नगर, अनिता वर्मा, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ी कुर्मी क्षत्रिय महिला समाज भिलाई नगर थे ।
कार्यक्रम की शुरुआत पूजा अर्चना से की गई । संस्था के अध्यक्ष अजय चंद्राकर ने स्वागत भाषण दिया । भुइयां सम्मान की पत्रिका तथा छपने वाले वैवाहिक पत्रिका मिलन अंक 22 के लिए युवक युवती का परिचय प्रपत्र का विमोचन भी किया गया ।
अतिथि उद्बोधन के क्रम में मुख्य अतिथि विजय बघेल ने छत्तीसगढ़ के कलाकारों की आर्थिक स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए उनके दशा और दिशा में सुधार पर जोर दिया तथा संस्था के द्वारा कलाकारों का सम्मान को एक अच्छा कदम बताते हुए प्रसन्नता व्यक्त की। वहीं अति विशिष्ट मीर अली मीर ने आयोजन समिति की सराहना करते हुए कहा कि कुर्मी समाज होते हुए भी दूसरे सभी समाज के कलाकारों का सम्मान करने की परंपरा बड़ी बात है ।और उन्होंने सराहना करते हुए स्वयं के द्वारा रचित रचना “नंदा जाही का रे नंदा जाही का” की प्रस्तुति दी । वहीं राकेश तिवारी ने अपनी गीत के माध्यम से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया ।
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के ख्याति प्राप्त 5 लोककला साधकों को भुइयां सम्मान से सम्मानित किया गया । जिसमें
1, मदन शर्मा- वरिष्ठ ढोलक वादक,(करंजा भिलाई),
2, रेखा देवार लोक गायिका,(मुंगेली )
3, प्रभा यादव, प्रसिद्ध पंडवानी गायिका (चंदखुरी फार्म),
4, मिथिलेश शर्मा, कवि एवं गीतकार (अर्जुन्दा),
5, छाया चंद्राकर जी, लोकगायिका (रायपुर)।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक प्रस्तुति संतोष ढीमर, विनिता ढीमर की टीम के साथ ही छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध लोक गायिका रमा दत्त जोशी बहनें , सुप्रसिद्ध भरथरी गायिका रेखा जलक्षत्री एवं सम्मानित होने वाले कलाकारों में रेखा देवार, प्रभा यादव,, छाया चंद्राकर, चंद्रभूषण वर्मा, तथा मिथिलेश शर्मा ने अपनी प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया ।
कार्यक्रम का संचालन संस्था के महासचिव योगेन्द्र वर्मा, डॉ.दुलारी चंद्राकर ने किया । परिचय वाचन मिनाक्षी वर्मा, पूर्णिमा वर्मा, ललिता चंद्रा, सरिता मुरारी चंद्राकर एवं रीना देशमुख ने किया एवं आभार प्रदर्शन संस्था के पूर्व अध्यक्ष बलराम चंद्राकर ने की ।
सम्मान कार्यक्रम के अवसर पर दुर्ग भिलाई के लोककलाकार एवं साहित्य से जुड़े एवं पूर्व में भुइयां सम्मान प्राप्त कला साधकों में दुर्गा पारकर, हरि सेन , रजनी रजक , के.के पाटिल, भारत भूषण परगनिहा , दुष्यंत हरमुख, विनोद मिश्र, लताऋषि चंद्राकर, डॉ. डी पी देशमुख, मोरध्वज चंद्राकर, जागेश्वरी मेश्राम, संस्था के सचिव विजय वर्मा , यादराम चंद्रा, कृतराम मढरिया, कमलेश वर्मा , डॉ राजेंद्र हरमुख, पवन चंद्राकर, पुष्पकराज देशमुख , जे पी देशमुख, पीलाराम वर्मा, रुपा वर्मा ,अन्नपूर्णा वर्मा, डाकेश्रर परगनिहा, गोपालकृष्ण वर्मा, प्रेमलाल पिपरिया, राजेश कौशिक , बरसाती चंद्रा,दिनेश वर्मा, राजेश वर्मा, डाॅ. गिरधर चंद्रा, दीनानाथ सिंगसार्वा, गजेंद्र चंद्राकर , पीला राम वर्मा, सुधीर खिचरिया , विजेंद्र वर्मा , महेश चंद्राकर ,युगल किशोर चंद्राकर, कुलेश्वर चंद्राकर, दिलीप देशमुख, बरसाती चंद्रा, राजेश कौशिक , रूपेन्द्र वर्मा, दौलत चंद्राकर, सतीश वर्मा आदि समाज के विभिन्न पदाधिकारी एवं लोककला एवं साहित्य से जुड़े लोक उपस्थित थे।