छत्तीसगढ़शहर

चंद्राकर समाज का चुनाव सम्पन्न,नई टीम ने संभाली जिम्मेदारी

भिलाईनगर — चंद्राकर समाज दुर्गराज, उपक्षेत्र भिलाई नगर का चुनाव सम्पन्न हुआ, जिसमें कुल 41 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। अध्यक्ष पद पर गजेंद्र चंद्राकर, उपाध्यक्ष राजेंद्र चंद्राकर (प्रगतिनगर), महासचिव मोरजध्वज चंद्राकर (मोनू, आशीष नगर), कोषाध्यक्ष मदन चंद्राकर और संगठन सचिव राजेंद्र चंद्राकर (धनोरा) निर्वाचित हुए।

राज प्रतिनिधि के रूप में शिव चंद्राकर, तेजेंद्र चंद्राकर, पवन चंद्राकर, महेश चंद्राकर, अजय चंद्राकर, मोरजध्वज चंद्राकर, रामधनुष चंद्राकर और दिलीप चंद्राकर (मरोदा) चुने गए।

महिला राज प्रतिनिधि सरिता मुरारी चंद्राकर एवं करुणा देवेंद्र चंद्राकर निर्वाचित हुईं। चुनाव अधिकारियों प्रदीप चंद्राकर, रामशरण चंद्राकर और कार्तिक चंद्राकर की देखरेख में चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न हुई।

Related Articles

Back to top button