भूपेश बघेल एटीएम नहीं,अब पेटीएम बन गए हैं : संतोष पाण्डेय

रायपुर (खबरवारियर) भाजपा मुख्य प्रदेश प्रवक्ता एवं सांसद संतोष पाण्डेय ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रियंका गांधी और राहुल गांधी के एटीएम थे। कांग्रेस की सोच है कि समय रहते एटीएम का उपयोग कर लिया है। अब पेटीएम बन गए हैं । पाण्डेय ने कहा कि भूपेश बघेल पहले ‘एटीएम’ थे जो अब ऑनलाइन के प्रभाव के चलते’पेटीएम’ हो गए हैं। ‘एटीएम’ मतलब “ऑलवेज ट्रांसफर मनी” की जगह अब ‘पेटीएम’ यानी “प्लीज ट्रांसफर मनी” हो गए हैं। एटीएम के पास जाना होता है और पेटीएम से तो सब कुछ ऑनलाइन ही हो जाता है।वह इस समय कांग्रेस के अघोषित कोषाध्यक्ष हो गए हैं।
भाजपा मुख्य प्रवक्ता एवं सांसद पाण्डेय ने कहा कि भूपेश बघेल को जहाँ-जहाँ चुनाव में प्रभारी या पर्यवेक्षक बनाकर भेजा गया, वहाँ-वहाँ कांग्रेस पार्टी चुनाव हारी है और अब उनके कदम पड़ते ही बिहार में भी कांग्रेस का बंटाढार होने वाला है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल असम चुनाव में प्रभारी बने असम में चुनाव हारे। पंजाब के चुनाव में प्रभारी थे पंजाब में कांग्रेस की हार हुई। उत्तराखंड के प्रभारी थे, उत्तराखंड में भी बुरी तरह से फ्लॉप हुए।
भूपेश बघेल बिहार वालों को क्या कोयले में हुए 250 करोड़ के भ्रष्टाचार को बताने जा रहे हैं, या फिर शराब में कैसे 2000 करोड़ रुपए से भी अधिक का घोटाला किया उसको बताएंगे या फिर सट्टा में नौजवानों को दिशाहीन करने वाले भूपेश बघेल बताएंगे कि सट्टा में फँसाकर कैसे उनका भविष्य खराब किया?
पाण्डेय ने कहा कि जब-जब देश में चुनाव होगा, भूपेश बघेल नामक एटीएम का उपयोग कांग्रेस करेगी। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस शासन काल में हुए घोटाले और भ्रष्टाचार के पैसे का उपयोग कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व चुनावी राज्यों में भूपेश बघेल के माध्यम से करता है, तभी तो भूपेश बघेल को देश में जहाँ-जहाँ चुनाव होता है, वहाँ पर चुनाव प्रभारी या पर्यवेक्षक बनाकर भेजा जाता है और भ्रष्टाचार के पैसे से वहाँ चुनाव लड़ा जाता है।