बोरई आंगनबाड़ी केंद्र में मनाया गया “लौह पुरुष” की जयंती और “आयरन लेडी” की पुण्यतिथि

दुर्ग (खबरवारियर ) जिला मुख्यालय के समीपस्थ गांव बोरई के आंगन बाड़ी केंद्र में भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल “लौह पुरुष” की 150 वीं जयंती तथा विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश भारत की लंबे समय तक नेतृत्व करने वाली प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा प्रियदर्शिनी गांधी “आयरन लेडी”की पुण्यतिथि श्रद्धाभाव से आंगन बाड़ी के कार्यकर्ता ,सहायिका , बच्चों के साथ कांग्रेस की आनुषांगिक संगठन शक्ति की संयोजिका शशि साहू और सरपंच संघ के पूर्व अध्यक्ष रिवेंद्र यादव की मौजूदगी में श्रद्धासुमन अर्पित कर मनाया गया।
सरपंच संघ के पूर्व अध्यक्ष रिवेंद्र यादव के उदबोधन के माध्यम से देश की आजादी और आजादी के बाद बिखरे हुए सैकड़ों रियासत को एकजुट करने सहित उनकी योगदान को याद किया गया।

रिवेंद्र यादव ने कहा की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के कृषि ,गरीबी हटाने 20 सूत्री योजना से हुए बदलाव,बैंकों के राष्ट्रीयकरण जैसे कार्य के साथ ही सन 1975 में समेकित बाल विकास सेवा योजना से कुपोषण मुक्ति व गर्भवती महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य के लिए प्रारंभ किए गए योजना के तहत आज आंगनबाड़ी से अनेकों बच्चों के कुपोषण से सुपोषण होकर बुनियादी,व्यवहारिक शिक्षा प्राप्त कर भविष्य गढ़ रहे है और स्वस्थ परिवार की महिलाएं आज सभी क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने के साथ राष्ट्र निर्माण में अपनी अहम भागीदारी दे: रही हैं।
दुनिया में भारत विकासशील से विकसित देश की पहचान और कद स्थापित किया है उसमें इन महापुरुषों की दूरदृष्टा का ही परिणाम है जिसे संपूर्ण राष्ट्र कभी भुला नहीं सकता और आज इस अवसर पर सरदार वल्लभ भाई पटेल जी व इंदिरा गांधी जी को गांव गली से लेकर शहर संसद तक विनम्रभाव से नमन कर रहा है।
कांग्रेस शक्ति की संयोजिका शशि साहू ने कहा की आज राष्ट्रीय एकता दिवस मनाने का मूल मकसद राष्ट्र की एकता ,अखंडता और सुरक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करना है जिसमें हमसब महिलाओं की जिम्मेदारी के साथ साझेदारी भी होना चाहिए।
इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से ग्राम विकाश समिति अध्यक्ष कैलाश सिन्हा,डॉ जितेंद्र साहू,राहुल साहू, गया विश्वकर्मा,रतन ठाकुर,पूर्णानंद ठाकुर, रामकली यादव,विनेश ठाकुर,मनीषा सेन, गोमती सिन्हा, ख़ेमिन ठाकुर,चंदा चक्रधारी, ह्यूमन साहू,सावित्री मानिकपुरी,शशि ढीमर,योगेश्वरी साहू,उमा ठाकुर, झमित देशमुख,भुनेश्वरी राउत, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता यूरिका कुर्रे,सहायिका तरुणा कुर्रे सहित बच्चे उपस्थित रहे।



