छत्तीसगढ़

13 दिसम्बर को छत्तीसगढ़ प्रदेश कूर्मि क्षत्रिय समाज का प्रादेशिक अधिवेशन और 14  दिसंबर को होगा कुर्मी संझा का भव्य आयोजन

सक्ती नगर के नंदेली भाठा  में होगा भव्य आयोजन 

भिलाई नगर  –गौरवमयी सामाजिक आयोजन ” कूर्मि संझा ” को प्रदेश के स्वजातीय जनों का भरपूर प्यार और सहयोग हमेशा मिलता रहा है। राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्धि प्राप्त यह आयोजन इस वर्ष ” सक्ती नगर ” के ” नंदेली भाठा ” में आयोजित है। 14 दिसम्बर को ” कूर्मि संझा ” और 13 दिसम्बर को ” छत्तीसगढ़ प्रदेश कूर्मि क्षत्रिय समाज का प्रादेशिक अधिवेशन ” सम्पन्न होगा। उक्त उद्गार सांसद दुर्ग एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश कूर्मि क्षत्रिय समाज के प्रदेशाध्यक्ष विजय बघेल ने कूर्मि संझा तैयारी बैठक में व्यक्त किये।

कूर्मि भवन सेक्टर 7 भिलाई नगर में आयोजित इस तैयारी बैठक में युवा कूर्मि मित्र मंडल के अध्यक्ष अजय चंद्राकर, कूर्मि संझा के संयोजक डाकेश्वर परगनिहा, कूर्मि समाज के प्रदेश महामंत्री मोरध्वज चंद्राकर, छत्तीसगढ़ी कुर्मी क्षत्रिय समाज भिलाई नगर के अध्यक्ष  संतोष पटनवार, महिला संयोजक कूर्मि संझा रीना देशमुख, महिला सहसंयोजक सरिता मुरारी चंद्राकर , सरोज चंद्रा मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के दुर्ग राज के राज प्रधान ईश्वरी वर्मा,  प्रदेश कुर्मी क्षत्रिय समाज जिला बालोद के अध्यक्ष सुरेंद्र देशमुख प्रदेश कुर्मी क्षत्रिय समाज जिला दुर्ग के अध्यक्ष सुनील चंद्राकर, चंद्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष अश्वनी चंद्राकर, युवा प्रदेश कुर्मी क्षत्रिय समाज के प्रदेशाध्यक्ष योगेश्वर देशमुख, मिलन के प्रधान संपादक पीला राम वर्मा  , कोष प्रभारी कूर्मि संझा कृतराम मढरिया, र्डॉ. गिरधर चंद्रा, महासचिव योगेंद्र वर्मा, उपाध्यक्ष यादराम चंद्रा, कोषाध्यक्ष चंद्रकांत देशमुख, डॉ. राजेंद्र हरमुख, केंद्रीय प्रतनिधि चंद्राकर समाज विजय बंटी चंद्राकर, गोपाल कृष्ण वर्मा, दिनेश वर्मा, सरस्वती वर्मा आदि ने मार्गदर्शन देते हुए अपने विचार रखें ।

इस अवसर पर पुष्पक राज देशमुख सह संयोजक ,हेमंत देशमुख युवा अध्यक्ष दिल्लीवार कुर्मी क्षत्रिय समाज, ललित काकड़े केन्द्रीय अध्यक्ष तिरेला कुर्मी क्षत्रिय समाज,दिनेश गौतम, ओम देशमुख ,राजेश वर्मा, गिरिराज देशमुख, माया अमृत, डॉ. वीणा चंद्राकर, लता देशमुख, राधिका देशमुख ,रश्मि देशमुख, रूपा वर्मा, सतीश वर्मा, नारायण बर्छिहा,सोहन चंद्राकर पवन चंद्राकर, चित्रा चंद्रा, अनामिका सिंगसार्वा, जय प्रकाश देशमुख , वेद चंद्राकर, महेश चंद्राकर, बरसाती चंद्रा , राजेश कौशिक, श्रवण चंद्रा, कुलेश्वर चंद्राकर, हेमंत चंद्रा, प्रवीण चंद्राकर, पूर्णिमा वर्मा, दिलीप देशमुख, देवदत्त कौशिक, विजेन्द्र वर्मा, खुबचंद वर्मा, दिलीप चंद्राकर, नारायण वर्मा, अर्जुन देशमुख, रिजेश्वर अमृत, सोहन चंद्राकर , गोविंद वर्मा , कांता चंद्रा, आदि पुरुष एवं महिला पदाधिकारी एवं ऊर्जावान कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

उक्त जानकारी अजय चंद्राकर,अध्यक्षयुवा कूर्मि मित्र मंडल भिलाई नगर ने दी है।

 

Related Articles

Back to top button