राजधानी

8सीजी बटालियन में “ट्रेनिंग ऑफ द ट्रेनर” प्रशिक्षण शिविर 21 फरवरी से 7 मार्च तक

रायपुर (khabarwartior) रायपुर ग्रुप मुख्यालय के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर ए के दास वीएसएम के तत्वाधान में 8सीजी बटालियन में आयोजित “ट्रेनिंग ऑफ द ट्रेनर” प्रशिक्षण शिविर 21 फरवरी से प्रारंभ होकर 7 मार्च तक चलेगा ।

8सीजी गर्ल्स बटालियन के प्रांगण में कमान अधिकारी कर्नल आशीष बडोला के मार्गदर्शन “परमानेंट इंस्ट्रक्टर ओरियंटेशन कार्डर्र” आयोजित किया जा रहा है। इसी कड़ी मे आज ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर ए के दास वी एस एम ने सभी प्रशिक्षकों से संवाद करते हुए कहा कि “सफलता पाने के लिए हमें आत्म चिंतन करना आवश्यक है। कोई भी कार्य हो उस कार्य को पूरी तन्मयता से पूर्ण करना चाहिए। हर व्यक्ति में योजना बनाकर उसे कार्यान्वित करने की कला होनी चाहिए ।

प्रतिकूल वातावरण में भी संयमित रहकर, हमें समाज में उसके सकारात्मक प्रभाव का ध्यान रखते हुए कार्य निष्पादन करना होगा। हर एक माहौल में केडेट्स दृढ़ निश्चयी व आत्मविश्वासी होने का गुण न खोए ,यह विकसित करना एनसीसी का ध्येय होना चाहिए।” ये बहुत हर्ष का विषय है कि छत्तीसगढ़ के वरिष्ठतम भारतीय सेना अधिकारी ने प्रशिक्षकों से संवाद किया।

इस प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न भारतीय सशस्त्र सेना के तीनों प्रभागो से आए स्थाई प्रशिक्षकों को एनसीसी के कैडेट्स को दी जाने वाली इंस्टीट्यूशनल ट्रेनिंग के विषय एवं प्रशिक्षण की जानकारी दी जाएगी।

परमानेंट इंस्ट्रक्टर जो की मुख्यत: सेना के अभ्यस्त प्रशिक्षक हैं, एनसीसी के कैडेट्स को प्रशिक्षित करने हेतु, प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। इस प्रशिक्षण में 4 जेसीओ एवं 28 एनसीओ को ट्रेनिंग दी जा रही है।

एनसीसी ग्रुप हेडक्वार्टर रायपुर के अधीन कुल 12 यूनिटों रायपुर , दुर्ग, कोरबा, रायगढ़, जगदलपुर, बस्तर, राजनंदगांव कांकेर एवम बिलासपुर से आए प्रशिक्षक इस कार्डेर मे 15 दिनों तक ये प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे ।

Related Articles

Back to top button