कोरोना योद्धा कहे जाने वाले श्रमिक अपनी रोजी रोटी के लिए आज से बैठे क्रमिक भूख हड़ताल पर व 5 जनवरी से आमरण अनशन

भिलाई(खबर वारियर)- हिंदुस्तान इस्पात ठेका श्रमिक यूनियन सीटू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि- डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन करने वाले जन स्वास्थ्य विभाग के 26 श्रमिको के द्वारा वेतन वापस नही करने पर काम से बैठाए जाने के खिलाफ व पुनः बहाली की मांग पर आज 29 दिसम्बर 2020 से सेक्टर 9 चौक पर क्रमिक भूख-हड़ताल पर बैठे एवम निराकरण नही होने की दशा में काम से बैठाए गए श्रमिको (महिला- पुरुष) द्वारा 5 जनवरी 2021 से आमरण अनशन श्रमिको द्वारा किये जाने का लिया निर्णय लिया गया है।
यह था मामला:-
गार्बेज कलेक्शन करने वाले 26 श्रमिक जिनमे महिला व पुरुष श्रमिक शामिल है। जो टाउन शिप में डोर 2 डोर गार्बेज कलेक्शन का कार्य पी एच डी विभाग के अंतर्गत लगभग 15 से 20 वर्षो से कार्यरत थे। 1 अकटुबर 2020 से नया ठेका होने पर ठेकेदार अनुराग इलेक्ट्रिकल द्वारा कम वेतन भुगतान व किये गए वेतन भुगतान से आधी रकम दबाव पूर्वक वापस मांगी जा रही थी ।
मजदूरो के वेतन में धांधली व दबाव पूर्वक पैसा उगाही करने की शिकायत पी एच डी विभाग के ऑपरेटिंग अथॉरिटी के के यादव जी सहित भिलाई इस्पात संयंत्र के उच्च प्रबंधन व जिला प्रशासन के अधिकारियों से की थी. वेतन भुगतान से आधा पैसा वापस मांगने व श्रमिको द्वारा पैसा वापस नही किये जाने व ठेकेदार के सुरवाईजर का पैसा मांगने के विरोध किया जाने पर ठेकेदार अनुराग इलेक्ट्रिकल द्वारा 26 श्रमिको को काम से बैठा दिया गया,
तमाम जिम्मेदारों से शिकायत के बावजूद नही मिला न्याय :-
लगभग डेढ़ माह के दौरान श्रमिको द्वारा बेवजह छटनी के खिलाफ भिलाई इस्पात संयंत्र के आई आर विभाग, पी.एच.डी. विभाग , नगर प्रशासन विभाग, जिला प्रशासन , श्रमायुक्त दुर्ग, पुलिस प्रशासन , सहित तमाम जिम्मेदारों क़े समक्ष ठेकेदार द्वारा किये जा रहे शोषण व बेवजह छटनी की शिकायत करते हुए पुनः बहाली की गुहार लगाई गयी ताकि कोरोना योद्धा कहे जाने वाले ऐसे श्रमिक जो 15 से 20 वर्षो से कार्यरत थे अचानक रोजी रोटी छीन लिए जाने पर उन्हें किसी तरह वापस रोजगार मिल पाए। किंतु बी एस पी प्रबन्धन सहित अन्य माध्यमो से पुनः बहाली का ठोस आश्वशन मिलने के बावजूद गार्बेज कलेक्शन करने वाले 26 श्रमिको को काम पर नही लिया गया।
ठेकेदार खुद है सस्पेंड पर श्रमिको का शोषण है जारी:-
पी के मुखर्जी सीटू के बरिष्ठ लीडर पी के मुखर्जी ने कहा कि यह विषय भी संज्ञान में लाना आवश्यक है कि ठेकेदार अनुराग इलेक्ट्रिकल को भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन द्वारा गलत दस्तावेज पेश करने के आरोप में अकटुबर 2020 से अप्रेल 2021 तक सस्पेंड किया गया है उसके बावजूद ठेकेदार द्वारा मेहनतकश मजदूरो की छटनी किया गया व अब भी शेष तमाम मजदूरो को कम वेतन भुगतान किया जा रहा है।
आज 5 श्रमिक बैठे भूख हड़ताल पर :-
जमील अहमद ने बताया कि आज से शुरू किए गए आंदोलन में प्रथम दिन 5 महिला श्रमिक क्रमिक भूख हड़ताल में बैठे है पदमा दुर्गा ,दीपों चौहान,सेवती बेहरा, हेमलता नाग ,प्रतिमा नंदी इसी तरह रोजाना क्रमिक भूख हड़ताल 4जनवरी तक जारी रहेगी उसके बावजूद अगर कोरोना योद्धा कहे जाने वाले श्रमिको को बहाली नही की जाती तो 5 जनवरी से श्रमिक (सफाई कर्मी) आमरण अनशन पर जाने का निर्णय लिया है।
हिंदुस्तान इस्पात ठेका यूनियन श्रमिको पर हो रहै शोषण के खिलाफ लगातार उठा रहा आवाज – योगेश सोनी
श्रमिको की शिकायत मिलने पर श्रमिको के शोषण व अधिकार के लिए लगातार आवाज उठाता आया है गार्बेज कलेक्शन करने वाले मेहनतकशो के न्याय अधिकार की लड़ाई में यूनियन ने अपना समर्थन करते हुए तमाम जिम्मेदारों को पत्र सौप निराकरण की मांग की थी व निराकरण नही होने की दशा में इस आंदोलन में हिंदुस्तान इस्पात ठेका श्रमिक यूनियन सीटू ने श्रमिकों के साथ देने का निर्णय लिया। व भिलाई के अन्य तमाम यूनियन जनप्रतिनधियो व भिलाई के श्रमिक बिरादरी जनता से मेहनतकशो पर हो रहे शोषण व बेवजह छटनी के खिलाफ किये जा रहे आन्दोलन में सहयोग का आव्हान किया गया है।



