छत्तीसगढ़

जिले के प्रत्येक गाँव में लगाया जा रहा है निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर, जिला युवा कांग्रेस सचिव धर्मेश देशमुख ने शिविर का लाभ लेने ग्रामवासियों से की अपील

दुर्ग(खबर वारियर)जिला पशुधन विकास विभाग दुर्ग द्वारा प्रत्येक गांव में जा-जाकर निःशुल्क पशु चिकित्सा एवं बाँझ उपचार शिविर लगाया जा रहा है।

चिकित्सालय नगपुरा के समूर्ण स्टॉप द्वारा प्रथम दिन ग्राम नगपुरा द्वितीय दिन ग्राम डांडेशरा तृतीय दिन ग्राम अंजोरा में किया गया ।सभी गाँव के नागरिकों को उनके पशू के बीमारियों की रोकथाम हेतु सम्पूर्ण दवाइयों का निःशुल्क वितरण किया गया।नगपुरा चिकित्सालय प्रभारी डॉ सन्दीप मडरिया के नेतृत्व में गाँव गाँव जाकर टीम शिविर लगा रहा है।

उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला युवा कांग्रेस सचिव धर्मेश देशमुख, कमल नारायण देशमुख ,सुरेन्द्र साहू, परस साहू, डॉ बंछोर,डॉ वर्मा एवं समस्त ग्रामवासी शामिल हुए

यह कार्यक्रम इसी प्रकार जारी रहेगा और झेत्र के सम्पूर्ण गाँवों में निःशुल्क शिविर का आयोजन किया जायेगा।

जिला युवा कांग्रेस सचिव धर्मेश देशमुख ने समस्त ग्रामवासियों से अपील की है कि वे अपने  पशुधन की रक्षा के लिए शिविर का सम्पूर्ण लाभ उठाएं।

Related Articles

Back to top button