छत्तीसगढ़

स्कूल सफाई कर्मचारियों की मांगों पर विचार के लिए गठित समिति की बैठक 25 को,संघ के पदाधिकारियों को भेजा बुलावा

रायपुर (खबर वारियर) छत्तीसगढ़ स्कूल सफाई कर्मचारियों को नियमितीकरण, अंशकालिक से पूर्णकालिक करने, कोरोनाकाल में दिवंगत को उसी पद पर अनुकंपा नियुक्ति देने संबंधी मांगों के लिए गठित समिति की बैठक 25 अप्रैल को मंत्रालय में प्रातः 11:00 आहूत की गई है। इस संबंध में विधिवत संघ के प्रांत अध्यक्ष एवं महासचिव को पत्र जारी किया गया है।

उक्त बैठक में अंतिम विचार विमर्श उपरांत व उचित निर्णय होने पर 1 मई अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल के मुख्य आतिथ्य में सम्मेलन आयोजित करने पर भी गंभीरता से विचार किया जावेगा।

स्कूल सफाई कर्मचारी संघ के प्रांतीय संरक्षक विजय कुमार झा एवं प्रांत अध्यक्ष संतोष खांडेकर, मीडिया प्रभारी प्रदीप वर्मा ने बताया है कि लंबे आंदोलन के बाद चुनावी घोषणा पत्र में किए गए वादे के अनुरूप प्रदेश के 47000 स्कूल सफाई कर्मचारियों को अंशकालिक से पूर्णकालिक करते हुए 2000 मासिक मानदेय के स्थान पर 10000 मासिक मानदेय वर्तमान में प्रदान करने, दिवंगत स्कूल सफाई कर्मचारियों के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति देने तथा सेवा समाप्त कर्मचारियों की वापसी के संबंध में गठित समिति अंतिम निर्णय व निष्कर्ष की स्थिति में पहुंच गया है। संगठन के पदाधिकारी अपना पक्ष भी प्रस्तुत करेंगे। इसके बाद ही प्रांतीय सम्मेलन आयोजित कर इसकी विधिवत घोषणा करने हेतु मुख्यमंत्री से आग्रह किया जावेगा।

Related Articles

Back to top button