छत्तीसगढ़

समाजवादियों ने जलाई किसान बिल की प्रतियां

भिलाई(खबर वारियर)- किसान संगठनों के आह्वान को समर्थन देते हुए समाजवादी नेताओं ने मंगलवार के भारत बंद को अपना पूर्ण समर्थन दिया और इस्पात नगरी भिलाई में बंद की अपील करते हुए जनता के बीच किसान बिल से होने वाले नुकसान को रखा। समाजवादी जनता पार्टी (चंद्रशेखऱ) छत्तीसगढ़, लोकनायक जयप्रकाश नारायण स्मारक प्रतिष्ठान भिलाई, आचार्य नरेंद्र देव स्मृति जन अधिकार अभियान समिति और मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी ने सुपेला आकाशगंगा सब्जी मंडी में प्रदर्शन किया।

इस दौरान समाजवादियों ने किसान बिल की प्रतियों को जलाया और अपना विरोध प्रदर्शित किया। इस दौरान सजपा चंद्रशेखर छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष आर पी शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि अन्नदाता 12 दिन से सड़क पर है और मोदी सरकार किसानों के धैर्य की परीक्षा ले रही है।
इस कड़कड़ाती ठंड में देश का अन्नदाता खुले आसमान के नीचे है, इससे शर्मनाक बात और क्या होगी। उन्होंने कहा कि किसान बिल के माध्यम से केंद्र सरकार खेती को भी पूंजीपतियों को सौंपने की तैयारी कर चुकी है, जिसका समूचे देशवासी हर हाल में विरोध करेंगे।

समाजवादी पार्टी के मुख्य नेता सूबेदार सिंह यादव ने कहा कि इस किसान विरोधी बिल को केंद्र सरकार को हर हाल में वापस लेना होगा। इस प्रदर्शन में मुख्य रूप से त्रिलोक मिश्रा, नागेंद्र प्रसाद मिश्रा, हरगुन राम, एलके वर्मा, कपिल देव, सजपा के सूबेदार सिंह यादव सहित नियाज खान, गोविंद प्रसाद शुक्ल, राजू तांडी, शेख अब्दुल, चमन सहित अन्य समाजवादियों ने अपनी बढ़-चढ़ कर भागीदारी दी।

Related Articles

Back to top button