छत्तीसगढ़

जांजगीर जिले में नवनिर्मित कर्मचारी भवन का लोकार्पण समारोह सम्पन्न-वर्तमान् व पूर्वप्रांताध्यक्षों का सम्मान्-बजट पर अपेक्षाएं गिनाई

रायपुर(khabar warrior)- छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संध द्वारा चांपा जांजगीर जिले में नवनिर्मित कर्मचारी भवन का लोकार्पण कार्यक्रम रविवार 28 फरवरी को दोपहर आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथी संध के प्रमुख संरक्षक पी.आर.यादव एवं अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष विजय कुमार झा द्वारा किया गया। इस गरिमामय कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिनिधियों ने लोकार्पण उपरांत प्रदेश के कर्मचारियों की समस्याओं एवं आज राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री व वित्त मंत्री भूपेश बधेल द्वारा प्रस्तुत किए जाने बजट प्रस्ताव पर कर्मचारियों की समस्याओं को प्रमुखता से रेखांकित करने की अपेक्षाएं प्रस्तुत की गई।

संध के कार्यकारी प्रांताध्यक्ष अजय तिवारी एवं महामंत्री उमेश मुदलियार ने बताया है कि कोरोना काल के दौरान लंबे समय से संगठन की बैठक नहीं हो पाने के कारण नवनिर्मित कर्मचारी-भवन चांपा जांजगीर का लोकार्पण कार्यक्रम सम्पन्न नहीं हुआ था। आज रविवार को आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथी पूर्व प्रांताध्यक्ष व प्रमुख संरक्षक पी.आर.यादव एवं वर्तमान् निर्वाचित प्रांताध्यक्ष विजय कुमार झा का सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित राजधानी के प्रतिनिधि उमेश मुदलियारख् अजय तिवारी, सी.एल.दुबे, कल ही सेवाािनवृत्त हुए वरिष्ठ पदाधिकारी सुंदर सिंह ठाकुर कोरबा, जी. आर. चन्द्रा अध्यक्ष बिलासपुर, जगत मिश्रा कोरबा अध्यक्ष जे.पी.उपाध्याय, कोरबा अध्यक्ष, कार्यक्रम के आयोजक कोरबा अध्यक्ष रामकिशोर शुक्ला, के.के.थवाईत, व्ही.एस.परिहार, उपप्रांताध्यक्ष, मनहरण थवाईत, जिला सचिव, आर.के.थवाईत पूर्व महामंत्री, का सम्मान किया गया।

तद्पश्चात् आयोजित संगठनात्मक बैठक में प्रांताध्यक्ष विजय कुमार झा ने कहा कि आज मुख्यमंत्री द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले बजट में सरकार द्वारा धोषणा पत्र में किए गए वादे, लंबित मंहगाई भत्ता, 7 वां वेतनमाना् का एरियर्स, रोके गए वेतनवृद्वि को नियमित करने, 7 वें वेतनमान् के आधार पर गृहभाड़ा भत्ता, नगर क्षति पूर्ति भत्ता को पुनरीक्षित करने, शिक्षा कर्मियों को संविलियन दिनांक से नहीं अपितु नियुक्ति दिनांक से सेवा व वरिष्ठ ता की गणना करने,

2004 के बाद नियुक्त कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना लागू करने, 10 प्रतिशत् अनुकंपा नियुक्ति का सीमाबंधन समाप्त करने, कोरोना भत्ता व नक्सली क्षेत्र भत्ता देने, क्रमोन्नति पदोन्नति में अधिकारी-कर्मचारी में व्याप्त भेदभाव समाप्त करने, पेट्रोल व गैस सिलंेण्ड के मूल्यों को कम करने राज्य का वैट टैक्स कम करने, जैसे ज्वलंत समस्याओं को प्रमुखता से प्रस्तुत किया जावेगा। कार्यक्रम के अंत में आभार व्यक्त करते हुए गरिमामय कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए साधुवाद ज्ञापित किया गया।

Related Articles

Back to top button