Uncategorized
राम जन्मभूमि ट्रस्ट की बैठक में लिए गए ये अहम फैसले

दिल्ली(khabarwarrior)केंद्र सरकार द्वारा गठित श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की पहली बैठक में महंत नृत्य गोपाल दास को ट्रस्ट का अध्यक्ष बनाया गया है जबकि विश्व हिंदू परिषद् के चंपत राय ट्रस्ट के महामंत्री होंगे। इससे पहले दोनों को सदस्य मनोनीत किया गया. नृपेंद्र मिश्र निर्माण समिति के चेयरमैन और गोविंद देवगिरि को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मंदिर निर्माण समिति इस बैठक में अपनी रिपोर्ट रखेगी। इसी रिपोर्ट के आधार पर ट्रस्ट की अयोध्या बैठक में मंदिर निर्माण की तारीख तय की जाएगी।भवन निर्माण समिति सभी प्रशासनिक और अन्य कार्यों के लिए विशेषज्ञों के साथ मिलकर निर्णय करेगी