छत्तीसगढ़

अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई,5 लोगों की मौत

दंतेवाड़ा(खबर वारियर)बारसूर थाना क्षेेेत्र से दुखद घटना की सूचना  मिली है ,घटना बीती रात  2:30 बजे के आसपास की बताई जा रही है।जगदलपुर से बीजापुर की लिए निकली मारुति सुजुकी एर्टिगा वाहन क्रमांक CG17 KT0916 पुरनतराई गणेश बहार नाला थाना बारसूर के पास सड़क किनारे पेड़ सेे टकराकर क्षतिग्रस्त हो गयी है। इस दर्दनाक हादसे  में गाड़ी में सवार 5 लोगों की मौत हो गई है।

मृतकों में -सुरेंद्र ठाकुर पिता पंचलाल ठाकुर,,रामधर पांडे पिता लछिन्धर पांडे,सुखलाल पांडे पिता रामसिंह पांडे,अनिल परसुल पिता लक्षमैया परसुल,राजेश ,सभी  बीजापुर निवासी बताए जा रहे हैं।
मृतक सुखलाल पांडे 21 वी वाहिनी छ स बल में ट्रेड आरक्षक था। सुरेंद्र ठाकुर पी एच ई विभाग बीजापुर में सब इंजीनियर एवं रामधर व अनिल उसी विभाग में बाबू थे।

जगदलपुर से विभागीय कार्य निपटाने के पश्चात येे सभी रात्रि 1  बीजापुर के लिए निकले थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button