
रायपुर(khabarwarrior)अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण के उपचार के लिए वैक्सिन(टीका) का मनुष्य पर पहला परीक्षण सिएटल में शुरू हो गया है।यहांअभी 3 लोगों को परीक्षण के लिए टीका लगाया गया है।
अमेरिका के राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान के मुताबिक 18 वर्ष से 55 वर्ष तक की उम्र के लोगों पर लगभग छह सप्ताह तक परीक्षण किया जाएगा।
हालांकि अगर ये परीक्षण सफल भी हो जाता है तो भी बाजार में वैक्सीन को आने में 12 से 18 महीने का समय लग सकता है।क्योंकि इस टीके का असर समझने में कई महीने लगेेंगे।
अमरीकी राष्ट्रपति ने टीके की खोज की प्रयास के लिए डॉक्टरों की टीम की सराहना की है।
चीन से दुनिया के 141 देशों में फैले कोरोना का अभी तक टीका या निश्चित दवा विकसित नहीं हुई है। ऐसे में अगर अमेरिका सफल होता है तो यह बड़ी बात होगी।